पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अपने मजबूत पक्ष के साथ उतरना चाहिए तथा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों को अंतिम एकादश में शामिल करना चाहिए. शास्त्री के कोच रहते हुए भारतीय टीम ने 2021 में ओवल में टेस्ट मैच जीता था, लेकिन उसमें तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर के अलावा तत्कालीन उप कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारी ने अहम भूमिका निभायी थी. शास्त्री ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी अंतिम एकादश का चयन करते हुए कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति से भारत की संभावनाओं को झटका लगा है और ऐसे में टीम को एक अन्य स्पिनर के साथ उतरना चाहिए.
शास्त्री ने आइसीसी समीक्षा में कहा कि भारत ने पिछली बार इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था, क्योंकि तब टीम में बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज थे. इस तरह से आपके पास चार तेज गेंदबाज थे, जिनमें से शार्दुल के रूप में ऑल राउंडर था. शास्त्री के अनुसार खिलाड़ियों को परिस्थितियों और उनकी वर्तमान फॉर्म को देखकर चुनना चाहिए. अगर आपका तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत अच्छा नहीं है. अगर आपको लगता है कि कुछ तेज गेंदबाज उम्रदराज हो गये हैं और पहले की तरह तेजी से गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं तो फिर आपको दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहिए, क्योंकि अश्विन और जडेजा दोनों उम्दा स्पिनर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण होंगे डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना है कि भारत के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में डेविड वॉर्नर अहम भूमिका निभायेंगे. इस साल की शुरुआत में भारत दौरा वॉर्नर के लिए कठिन रहा. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने आइपीएल में 14 मैचों में 516 रन बनाये, लेकिन टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. इन नाकामियों के बावजूद मैकडोनाल्ड को यकीन है कि वॉर्नर इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होंगे.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रेडियो स्टेशन सेन से कहा कि हमें उम्मीद है कि वह एशेज और डब्ल्यूटीसी फाइनल में अहम भूमिका निभायेगा. वॉर्नर को भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल और पहले दो एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है. चयनकर्ताओं ने विकल्प के तौर पर मार्कस हैरिस और मैट रेनशॉ को भी चुना है. मैकडोनाल्ड ने कहा कि वह टीम का महत्वपूर्ण अंग है.