Sania Mirza and Smriti Mandhana Interview: भारत में महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है. 4 मार्च को हुए पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स को 143 रनों के बड़े अंतर से हराया. वहीं आज इस लीग का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. वहीं इस मुकाबला से पहले आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सानिया मिर्जा आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना का इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इस इंटरव्यू का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
सानिया और स्मृति का इंटरव्यू वायरल
सानिया मिर्जा और स्मृति मंधाना के खास इंटरव्यू का वीडियो आरसीबी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों ने खुलकर एक-दूसरे से बातचीत की है. सानिया ने अपने इस इंटरव्यू में कहा कि वह अपना खेल बदल रही हैं. सानिया मिर्जा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेंटोर हैं. वह हाल ही में इस फ्रेंचाइजी के खेमे के साथ जुड़ी हैं.
लोग अब महिला खिलाड़ी को जानते हैं
इस इंटरव्यू में सानिया मिर्जा ने स्मृति मंधाना से कहा कि ' पिछले 30 साल से लोग महिला खिलाड़ी के तौर पर पीटी ऊषा को जानते थे. पर अब भारत की महिला क्रिकेटरों को भी जाना जाता है औऱ अन्य खेलों की महिला खिलाड़ी को जाने जाना लगा है. वहीं इसके बाद स्मृति मंधाना ने सानिया मिर्जा से कहा कि 'आप अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद कब आरसीबी कैंप को ज्वाइन करेंगी. इस सवाल के जवाब में सानिया मिर्जा ने कहा कि मैं कुछ दिनों में आ रही हूं मैने अब अपना खेल शिफ्ट कर लिया. इस बात को कहने के बाद सानिया और स्मृति दोनों ठहाके लगाने लगीं. आपको बता दें कि सानिया मिर्जा को रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने अपना मेंटोर नियुक्त किया है.