Women's Premier League RCB vs DC: महिला प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. ब्रेब्रॉन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली की टीम ने बैंगलोर हरा दिया. इस मैच में स्मृति मंधाना की टीम को 60 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बैंगलोर की हार का जमकर मजाक बन रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर आरसीबी का बना मजाक
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मेग लैनिंग (72) और शेफाली वर्मा (84) के धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत आरसीबी के सामने दो विकेट खोकर 223 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में स्मृति मंधाना की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 163 रन बना सकीं और अपना पहला मुकाबला हार गई. आरसीबी की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार मजेदार मीम्स शेयर करने लगे. सोशल मीडिया पर आरसीबी का लगातार मजाक बनाया जा रहा है. साथ ही यूजर्स आरसीबी की महिला टीम की तुलना पुरुष टीम से कर रहे हैं.
आरसीबी को 60 रनों से मिली हार
वहीं, मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 224 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन स्मृति मंधाना की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 163 रन पर ही सिमट गई. आरसीबी के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. मंधाना के अलावा हीथर नाइट और एलिस पैरी ने क्रमशः 34 और 31 रन बनाए. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए तारा नॉरिस ने बेहतरीन गेंदबाजी की. तारा नॉरिस ने 4 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट झटके. इस तरह दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में आरसीबी को 60 रनों से मात दी.