Jemimah Dance Video Goes Viral: महिला प्रीमियर लीग में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया. बेब्रान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों के बड़े अंतर से करारी मात दी. वहीं इस मैच में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. दरअसल, दिल्ली की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स आरसीबी को हारता देख बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग के दौरान जमकर डांस करते नजर आईं. अब जेमिमा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
जमकर डांस करते नजर आईं जेमिमा
महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से हराया. इस मैच में जब दिल्ली की टीम जीत के करीब थी तो उनकी स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज मैदान पर जमकर जश्न मनाते नजर आईं. उन्होंने इस दौरान बाउंड्री लाइन पर जमकर डांस किया. उनके डांस मूव्स को देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस झूम उठे. अब जेमिमा के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर भी फैंस जेमिमा के डांस की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.
आरसीबी के खिलाफ टोरा नोरिस ने फाइफर लेकर रचा इतिहास
इस मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बाएं हाथ की तेज गेंदबाज टोरा नोरिस ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने इस मैच में इतहास रचते हुए महिला प्रीमियर लीग का पहला फाइफर अपने नाम किया. आरसीबी के बल्लेबाज टोरा के सामने रन बनाने में कामयाब नहीं पाएं. टोरा को अपने स्पेल में हैट्रिक विकेट का मौका भी मिला हालांकि वह हैट्रिक लेने में कामयाब नहीं हो सकीं. टोरा ने आरसीबी की स्टार बल्लेबाज एलिस पेरी, ऋचा घोस, दिशा कसाट, हीदर नाइट जैसे स्टार को पवेलियन की राह दिखाई. टोरा के इस दमदार प्रदर्शन के दम पर 224 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की पूरी टीम सिर्फ 163 रन ही बना सकीं.