WPL 2023 Prize Money: महिला प्रीमियर लीग 2023 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. इस ऐतीहासिक लीग में 5 टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. 21 मार्च को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला जाएगा. जिसके बाद अंक तालिका की टॉप वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीम फाइनल के लिए मुकाबला करेगी. वहीं, तालिका में नीचे की 2 टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. BCCI ने लीग की टॉप 3 टीमों को इनामी धनराशि देने की घोषणा कर दी है. ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं डब्ल्यूपीएल की विजेता, रनर-अप और तीसरे नंबर की टीम को कितने रूपये की प्राइज मनी मिलेगी.
मुंबई ने पहले मैच में दर्ज की बड़ी जीत
महिला प्रीमियर लीग में शनिवार (4 मार्च) को सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला गया. जिसमें मुंबई की टीम ने गुजरात पर 143 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. इस दौरान खचाखच भरे स्टेडियम मौजूद क्रिकेट फैंस ने इस रोमांचक मैच का आनंद उठाया. बीसीसीआई को उम्मीद है जिस तरह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भारत में प्यार मिला, उसी तरह महिला प्रीमियर लीग को भी प्यार मिलेगा.
फाइनल के लिए दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें भिड़ेंगी
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 5 टीमें खेल रही है, जिसमें मुंबई इंडियंस, यूपी वारियर्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीमें शामिल हैं. इन 5 टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे. ग्रुप स्टेज में होने वाले इन 20 मैचों के बाद अंक तालिका में जो 3 टीमें ऊपर होगी, वो आगे जाएगी और नीचे की 2 टीमों का सफर खत्म हो जाएगा. शीर्ष पर रहने की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम पर 24 मार्च को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. हारने वाली टीम तीसरे स्थान की टीम बन जाएगी, और जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. बता दें कि फाइनल 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेला जाएगा.
WPL विजेता और रनर अप के साथ तीसरे नंबर टीम को प्राइज मनी
WPL 2023 Winner Prize Money: 6 करोड़ रूपये
WPL 2023 Runner-Up Prize Money: 3 करोड़ रूपये
WPL 2023 Prize Money for 3rd Place: 1 करोड़ रूपये
कब और कहां देख सकेंगे लाइव
महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं. ऐसे में सभी 22 मैचों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा. इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी.