WPL Opening Ceremony Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 मार्च से हो रहा है. लीग का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स (MI vs GG) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, मैच से पहले स्टेडियम में ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा, जिसमें कृति सेनन, कियारा आडवाणी समेत कई बड़े सितारे परफॉर्म करेंगे. वहीं, शंकर महादेवन भी सेरेमनी में परफॅार्म करते नजर आ सकते हैं. ये शाम बड़ी धमाकेदार होने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कब और कहां देख सकेंगे लाइव.
WPL का एंथम सोंग भी होगा जारी
बॉलीवुड स्टार कियार अडवाणी, कृति सेनन के अलावा सिंगर एपी ढिल्लों भी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे. वही, ओपनिंग सेरेमनी में विमेंस प्रीमियर लीग का एंथम सांग भी जारी होगा. शंकर महादेवन, निति मोहन समेत 6 कलाकार मिलकर एंथम सांग को जाएंगे. शुक्रवार को डब्ल्यूपीएल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया. जिसमें बताया कि शनिवार को इस टूर्नामेंट के लिए एंथम सोंग जारी किया जाएगा. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, '6 कलाकार, 1 अद्भुत गीत, और केवल 1 दिन शेष! कल #TATAWPL के एंथम के साथ गाएं और महिला टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन का हिस्सा बनें, क्योंकि ये तो बस शुरुआत है!' बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी डीवाई पाटिल स्टेडियम में सीजन के पहले मैच से दो घंटे पहले शाम साढ़े 5 बजे शुरू होगी.
कब और कहां देख सकेंगे लाइव
महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं. ऐसे में सभी 22 मैचों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा. इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी.
मुंबई इंडियंस और गुजरात जांयट्स के बीच होगा पहला मुकाबला
आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 5 टीमों ने हिस्सा लिया है. पहला मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और गुजरात जांयट्स बीच खेला जाएगा. बतौर कप्तान हरमनप्रीत और बेथ मूनी आमने सामने होगी. ये मुकाबला शाम को साढ़े 7 बजे से होगा.