Womens Premier League 2023: महिला प्रीमियर लीग में आज (6 मार्च) मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरह मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होंगी तो दूसरी तरफ स्मृति मंधाना आरसीबी की कमान संभालते हुए नजर आएंगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. तो आइए मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और लाइव डिटेल्स.
हरमनप्रीत और स्मृति बतौर कप्तान आमने-सामने
मुंबई इंडियंस ने डब्ल्यूपीएल में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. हरमनप्रीत की कप्तानी में मुंबई की टीम ने अपने पहले मैच में 143 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. मुंबई ने गुजरात जायंट्स को मात दी थी. जबकि स्मृति मंधाना की टीम आरसीबी को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. बैंगलोर की टीम को दिल्ली कैपिटल्स ने 60 रनों से हराया. ऐसे में दूसरे मैच में मुंबई की टीम अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी, तो वहीं, आरसीबी की टीम अपने पहले जीत की तलाश में मैदार पर उतरेगी. बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना आमने-सामने होंगी.
कब और कहां देखें लाइव?
मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी मैच सोमवार, 6 मार्च को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण Sports18 टीवी चैनल पर देख जा सकता है. वही, जियो सिनेमा ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर