मुंबई इंडियंस ने सोमवार को महिला प्रीमियर लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. इससे पहले मुंबई ने महिला प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 143 रनों से करारी शिकस्त दी थी. 156 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने हीली मैथ्यूज ने नाबाद 38 गेंद पर 77 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने गेंदबाजी में भी आरसीबी के तीन बल्लेबाजों को आउट किया.
मुंबई का नेट रन रेट सबसे आगे
दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर हीली मैथ्यूज ने तीन विकेट भी चटकाये. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस नेट रन रेट के मामले में 5.185 पर पहुंच गया है. अंक तालिका में भी टीम टॉप पर है. मैच की बात करें तो मैथ्यूज ने इंग्लैंड के नटालिया साइवर ब्रंट के साथ नाबाद 114 रनों की साझेदारी की. मुंबई ने हर मोर्चे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने विपक्षी टीम को कहीं भी टिकने नहीं दिया.
अपकैप्ड साइका इशाक ने भी किया कमाल
मैथ्यूज ने जहां कमाल किया, वहीं अनकैप्ड साईका इशाक ने भी एक बार फिर सभी को प्रभावित किया और इस मैच में दो विकेट चटकाये और टूर्नामेंट में अपनी विकेटों की संख्या को 6 कर लिया. बल्लेबाजी की बात करें तो नटालिया साइवर ब्रंट ने सोमवार को 29 गेंदों पर 55 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का जड़ा. विजयी रन भी उन्हीं के बल्ले से निकला.
मैथ्यूज ने लगाया 13 चौके और एक छक्का
हीली मैथ्यूज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. डीवाई पाटिल स्टेडियम में वह काफी सधी हुई बल्लेबाजी कर रही थीं. मैथ्यूज ने 38 गेंद की अपनी पारी में नाबाद 77 रन बनाये. अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया. इतना ही नहीं जब मुंबई की टीम पहले गेंदबाजी कर रही थी तक मैथ्यूज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाये.