Gujarat Giants vs UP Warriorz: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में आज (5 मार्च) गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. गुजरात टीम के लिए यह लीग का दूसरा मुकाबला होगा, वहीं यूपी की टीम अपना पहला मैच खेलेगी. गुजरात को अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 143 रन से हार का सामना करना पड़ा था. दोनों ही टीमें अपनी पहली जीत दर्ज करने मैदान पर उतरेगी. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट.
यूपी के दावेदार से भिड़ेगी गुजरात जायंट्स
डब्ल्यूपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात जायंट्स को जहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार सामना करना पड़ा, वहीं टीम की कप्तान बेथ मूनी भी चोटिल हो गई थी. इस मैच में उनका खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है. ऐसे में उनकी जगह स्नेह राणा गुजरात टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकती हैं. वहीं, यूपी वॉरियर्स की कप्तानी एलिसा हिली के हाथों में हैं. हिली के अलावा ताहिला मैक्ग्रा, सोफी एकलस्टोन, दीप्ति शर्मा और शबनीम इस्माइल जैसी दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में यूपी की टीम गुजरात की टीम पर हावी नजर आ रही है.
पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है. पिच कठोर होने के कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल मिलती है. बता दें कि पिछले मैच (4 मार्च) में यहां मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था. ऐसे में गुजरात और यूपी के बीच होने वाले मुकाबले में भी बड़ा स्कोर बनते देखा जा सकता है.
यूपी वॉरियर्स संभावित प्लेइंग XI
किरण नवगिरे, एलिसा हिली (कप्तान), देविका वैद्य, सिमरन शेख, ताहिला मैक्ग्राथ, दीप्ति शर्मा, पार्शवी चोपड़ा, ग्रेस हैरिस, राजेश्वरी गायकवाड़, सोफी एकलस्टोन, शबनीम इस्माइल.
गुजरात जायंट्स संभावित प्लेइंग XI
मेघना, डॉटिन, बेथ मूनी (कप्तान), डंकली, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, मांसी जोशी, तनूजा कंवर, मोनिका पटेल.
कब और कहां देखें लाइव?
महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं. ऐसे में सभी 22 मैचों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा. इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी.