Delhi Capitals vs RCB: भारत में वीमेंस प्रीमियर लीग बड़ी तेजी से फैंस के बीच में अपनी जगह बनाते जा रहा है. इस लीग में अबतक हुए मैचों में स्टेडियम पूरा हाउसफुल रहा है. वहीं सभी मुकाबले में चौके-छक्कों की भी जमकर बारिश हुई है. रविवार को इस लीग का दूसरा मुकाबला दिल्ली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को 60 रनों से हरा दिया. वहीं मैच के बीच की एक फोटो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में एक महिला फैन हाथ में पोस्टर लेकर कैमरामैन से खास अपील करते हुए लिखा कि ' डीयर कैमरामैन, आईपीएल में लड़कियों को दिखाते हो तो वीमेंस प्रीमियर लीग में तो हम ब्वॉयज को दिखाओ'.
दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर की खास तस्वीर
इस महिला फैन ने यह खास अपील दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के मुकाबले में कैमरामैन से की है. महिला फैन ने कैमरामैन से पोस्टर के माध्यम से कहा है कि आईपीएल में आप लड़कियों को दिखाते हैं महिला प्रीमियर लीग में तो हमें लड़कों को दिखाओ. महिला फैन के इस खास पोस्टर की तस्वीर दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर कर मजेदार कैप्शन भी लिखा है. दिल्ली ने इस खास तस्वीर की फोटो शेयर कर लिखा कि 'अब इसका धैर्य जवाब दे गया... लेकिन यह मजेदार है'. दिल्ली कैपिटल्स के इस तस्वीर के शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है. फैंस इस पर एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
दिल्ली ने आरसीबी को हराकर जीता अपना पहला मुकाबला
महिला प्रीमियर लीग में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया. बेब्रान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों के बड़े अंतर से करारी मात दी. दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत से ही मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने कप्तान मेग लैनिंग (72) औऱ शेफाली वर्मा (84) के धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत आरसीबी को 224 रनों का टारगेट दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 163 रनों पर सिमट गई औऱ अपना पहला मुकाबला हार गई.