WPL 2023 Tara Norris Five Wicket Haul: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से करारी मात दी. ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 163 रन ही बना सकी. वहीं, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से तारा नॉरिस (Tara Norris) ने डब्ल्यूपीएल में 5 विकेट लेकर पहला फाइफर अपने नाम किया है.
तारा ने आरसीबी बल्लेबाजों की जमकर लगाई क्लास
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मेग लैनिंग (72) और शेफाली वर्मा (84) के धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत दो विकेट खोकर 223 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम को दिल्ली की तेज गेंदबाज तारा नॉरिस ने एक के बाद एक झटके दिए. उन्होंने अपने शुरुआती दो ओवरों में ही 4 विकेट लेकर आरसीबी खेमे में तहलका मचा दिया. इन चार विकेटों में आरसीबी की स्टार खिलाड़ी ऐलिस पैरी का विकेट भी शामिल रहा. तारा ने पैरी को बोल्ड करके दिल्ली को बड़ी सफलता दिलाई. तारा ने चार ओवरों में महज 29 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही ये टूर्नामेंट का पहला 5 विकेट हॉल भी है. मैच के बाद तारा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चना गया.
कौन है तारा नॉरिस?
तारा नॉरिस 24 साल की अमेरिका (USA) की खिलाड़ी हैं. बाएं हाथ की तेज गेंदबाज नॉरिस को दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में 10 लाख रुपये में खरीदा था और वो महिला प्रीमियर लीग के पहले सजीन में एकमात्र एसोसिएटेड नेशन की खिलाड़ी हैं. साथ ही वह इस लीग में भाग लेने वाली अमेरिका की एकमात्र खिलाड़ी हैं. ऐसे में जिस तरह से तारा ने अपने डेब्यू मैच में परफॉर्म किया है उसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.