WPL 2023 Anthem Song: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आज (4 मार्च) धमाकेदार अंदाज में आगाज होने वाला है. बीसीसीआई ने इस एतिहासिक लीग की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी की तैयारी कर ली है. जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार कृति सनोन और कियारा आडवाणी के अलावा सिंगर एपी ढिल्लों परफॉर्म करेंगे. वहीं, इससे पहले बीसीसीआई ने टूर्नामेंट का एंथम सॉन्ग जारी कर दिया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ये वीडियो सॉन्ग ट्विटर पर शेयर किया है.
जय शाह ने जारी किया एंथम सॉन्ग
जय शाह ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए महिला प्रीमियर लीग का एंथम सॉन्ग जारी किया है. शाह ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, '#TATAWPL एंथम आखिरकार आ गया! महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच के शुरू होते ही ऊर्जा और उत्साह का गवाह बनें! #YehTohBasShuruatHai!' बता दें कि इस गाने में मशहूर गायक शंकर महादेवन समेत 6 कलाकारों ने अपनी आवाज दी है. इस वीडियो में शैफाली वर्मा भी दिखाईं दे रही हैं.
मुंबई और गुजरात के बीच होगा पहला मुकाबला
WPL 2023 सीजन का पहला मुकाबला गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात ने बेथ मूनी को अपने टीम का कप्तान बनाया है. जबकि मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर को हाथों में होगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल पांच टीमों- दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स ने हिस्सा लिया है. इन 5 टीमों के बीच सभी 22 मैच मुंबई के दो स्टेडियम में खेले जाएंगे.
कब और कहां देखें लाइव?
महिला प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का प्रसारण Sports18 टीवी चैनल पर किया जाएगा. वहीं, आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema App पर देख सकेंगे.