33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Womens T20 Challenge 2022: ट्रेलब्लेजर से हारकर भी वेलोसिटी फाइनल में, सुपरनोवाज से खिताबी भिड़ंत

Womens T20 Challenge 2022 के तीसरे मुकाबले में ट्रेलब्लेजर ने वेलोसिटी को 16 रन से हरा दिया, हालांकि जीत के बावजूद ट्रेलब्लेजर को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. अब 28 मई को सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच खिताबी भिड़ंत होगी.

लाइव अपडेट

ट्रेलब्लेजर से हारकर भी वेलोसिटी फाइनल में

Womens T20 Challenge 2022 के तीसरे और आखिरी मुकाबले में ट्रेलब्लेजर ने वेलोसिटी को 16 रन से हरा दिया. हालांकि इसके बावजूद ट्रेलब्लेजर की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. ट्रेलब्लेजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सब्भिनेनी मेघना और जेमिमा रोड्रिग्स की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर वेलोसिटी को 20 ओवर में 9 विकेट चटकाकर केवल 174 रन पर रोक दिया. मेघना ने 47 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेली, जबकि रोड्रिग्स ने 44 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रन की पारी खेली. वेलोसिटी की ओर से किरण नवगीरे ने 34 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रन की तूफानी पारी खेली. जबकि शैफाली वर्मा ने 15 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेली. ट्रेलब्लेजर की ओर से पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट चटकाया. जबकि रेणुका सिंह, हेले मैथ्यूज, सलमा खातून और सोफिया डंकले ने एक-एक विकेट चटकाया.

वेलोसिटी को 8वां झटका, सिमरन बहादुर 12 रन बनाकर आउट

वेलोसिटी को 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर 8वां झटका लगा. सिमरन बहादुर 12 रन बनाकर आउट हुईं. सिमरन को हेले मैथ्यूज ने बोल्ड किया.

वेलोसिटी को 7वां झटका, राधा यादव 2 रन बनाकर आउट

वेलोसिटी को 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर 7वां झटका लगा. राधा यादव 2 रन पर रन आउट हो गयीं.

वेलोसिटी को 6ठा झटका, किरण नवगीरे अर्धशतक बनाकर आउट

वेलोसिटी को 17वें ओवर की चौथी गेंद पर 6ठा झटका लगा. किरण नवगीरे अर्धशतक बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 34 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाया. किरण को सोफिया डंकले ने अपना शिकार बनाया.

वेलोसिटी को 5वां झटका, स्नेह राणा 11 रन बनाकर आउट

वेलोसिटी को 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर 5वां झटका लगा. स्नेह राणा 14 गेंदों में दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए. स्नेह राणा को रेणुका सिंह ने अपना शिकार बनाया.

वेलोसिटी को चौथा झटका, दीप्ति शर्मा 2 रन बनाकर आउट

वेलोसिटी को 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौथा झटका लगा. दीप्ति शर्मा 3 गेंदों में केवल 2 रन बनाकर आउट हुए. दीप्ति शर्मा को गायकवाड़ ने अपना शिकार बनाया.

वेलोसिटी को तीसरा झटका, वोल्वार्डट 17 रन बनाकर आउट

वेलोसिटी को 11वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा झटका लगा. लौरा वोल्वार्डट 16 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए. लौरा को पूनम यादव ने अपना शिकार बनाया.

वेलोसिटी को दूसरा झटका, शैफाली वर्मा 29 रन बनाकर आउट

वेलोसिटी को 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. शैफाली वर्मा 15 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुईं.

वेलोसिटी को पहला झटका, यास्तिका भाटिया 19 रन बनाकर आउट

वेलोसिटी को चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा. यास्तिका भाटिया 15 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुईं. यास्तिका को सलमा खातून ने अपना शिकार बनाया.

ट्रेलब्लेजर ने वेलोसिटी को दिया 191 का लक्ष्य

मेघना और जेमिमा रोड्रिग्स की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर ट्रेलब्लेजर ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 190 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. सब्भिनेनी मेघना 47 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 रन बनायीं, तो जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 66 रन की तूफानी पारी खेली. ट्रेलब्लेजर की ओर से हेले मैथ्यूज ने 27 और सोफिया डंकले ने 19 रनों की पारी खेली. वेलोसिटी की ओर से सिमरन बहादुर ने दो विकेट चटकाया, तो केट क्रॉस और स्नेह राणा ने एक-एक विकेट चटकाया.

ट्रेलब्लेजर को तीसरा झटका, रोड्रिग्स 66 रन बनाकर आउट

ट्रेलब्लेजर को 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. जेमिमा रोड्रिग्स 44 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुईं.

ट्रेलब्लेजर को दूसरा झटका, मेघना 73 रन बनाकर आउट

ट्रेलब्लेजर को 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. सब्भिनेनी मेघना 47 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 रन बनाकर आउट हुईं. मेघना को स्नेह राणा ने अपना शिकार बनाया.

सब्भिनेनी मेघना और जेमिमा रोड्रिग्स की तूफानी पारी, ट्रेलब्लेजर का स्कोर 100 के पार

ट्रेलब्लेजर की ओर से इस समय सब्भिनेनी मेघना और जेमिमा रोड्रिग्स तूफानी पारी खेल रही हैं. सब्भिनेनी मेघना अर्धशतक पूरा कर 62 रन पर खेल रही हैं, जबकि रोड्रिग्स इस समय 48 के स्कोर पर क्रीज पर जमी हुई हैं.

ट्रेलब्लेजर को पहला झटका, मंधाना एक रन बनाकर आउट

ट्रेलब्लेजर को दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा. स्मृति मंधाना एक रन बनाकर आउट हुईं. मंधाना ने 5 गेंदों का सामना किया और केट क्रॉस की शिकार हुईं.

वेलोसिटी की प्लेइंग इलेवन

शैफाली वर्मा, नथाकन चैंथम, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, दीप्ति शर्मा (कप्तान), किरण नवगीरे, स्नेह राणा, राधा यादव, केट क्रॉस, अयाबोंगा खाका, सिमरन बहादुर.

ट्रेलब्लेजर की प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना (कप्तान), हेले मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, सोफिया डंकले, सब्भिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेट कीपर), अरुंधति रेड्डी, सलमा खातून, पूनम यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.

वेलोसिटी ने टॉस जीता, ट्रेलब्लेजर की पहले बल्लेबाजी

वेलोसिटी की टीम ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर बेलोसिटी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ट्रेलब्लेजर की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.

ट्रेलब्लेजर को पहली जीत की तलाश

ट्रेलब्लेजर की टीम को अब भी टूर्नामेंट में जीत का खोलना बाकी है. ट्रेलब्लेजर की टीम अपना पहला मुकाबला सुपरनोवाज से हार का सामना करना पड़ा था. सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर को 49 रनों से हराया था.

वेलोसिटी प्वाइंट टेबल में नंबर दो पर

वेलोसिटी इस समय प्वाइंट टेबल में नंबर दो पर है. वेलोसिटी ने अपना पहला मुकाबला सुपरनोवाज से जीता था. वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को 7 विकेट से हराया था. वेलोसिटी की ओर से शैफाली वर्मा ने 51 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जबकि लौरा वोल्वार्डट ने भी 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.

अब से कुछ देर बाद ट्रेलब्लेजर और वेलोसिटी के बीच भिड़ंत

Womens T20 Challenge 2022 के तीसरे मुकाबले में अब से कुछ देर के बाद ट्रेलब्लेजर और वेलोसिटी के बीच भिड़ंत होगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें