Javed Miandad and Kiran More Fight: 1992 का वर्ल्ड कप फैंस से खचाखच भरा हुआ सिडनी क्रिकेट ग्राउड औऱ आमने-सामने क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान. 1992 वर्ल्ड कप का यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 217 रन बना सकी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की आमिर सोहेल और जावेद मियांदाद के दमपर तेजी से करीब पहुंच रही थी. तभी विकेट के पीछे विकेटकीपिंग कर रहे किरण मोरे ने और बल्लेबाजी कर रहे जावेद मियांदाद के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे दोनों मुल्क के फैंस आजतक नहीं भूल पाएं हैं.
सचिन के ओवर में घटी घटना
टीम इंडिया के 207 रनों का पीछा कर रही पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 85 रन पहुंचा था. उस वक्त सचिन तेंदुलकर गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर में जावेद मियांदाद और किरण मोरे के बीच में कुछ नोंक-झोक हुई. इस नोंक-झोक के बाद मियांदाद अंपायर के पास पहुंचे और उन्होंने किरण मोरे की शिकायत की. हालांकि उनकी शिकायत के बाद भी अंपायर ने कोई एक्शन नहीं लिया. इसके बाद इसी ओवर के आखिरी गेंद पर मियांदाद ने कवर की ओर शॉट लगाया और इसके बाद तेज से क्रीज की ओर किरण मोरे की नकल करते हुए छलांग लगाने लगे.
मोरे की मियांदाद ने की थी नकल
इस ओवर में जावेद मियांदाद ने किरन मोरे की नकल करते हुए रन लेते समय छलांग लगाई और किरण मोरे की ओर इशारा किया. दरअसल, इस मुकाबले में मियांदाद जब भी कोई गेंद बीट करते थे तो मोरे विकेट के पीछे से कूदकर लगातार अपील कर रहे थे. मियांदाद इसी से तंग आकर मोरे की नकल की और उसे चिढ़ाने की कोशिश की. मियांदाद कि इस छलांग का वीडियो कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ जो अगले दिन की सबसे बड़ी सुर्खी बनीं.
गौरतलब है कि, इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंचने के बाद भी पाकिस्तान यह मुकाबला नहीं जीत सका था. आमिरे सोहेल और जावेद मियांदाद के 83 रन की पार्टनरशिप टूटने के बाद पूरी पाक टीम 49 ओवर में सिर्फ 173 रन बनाकर आलाउट हो गई थी.