Virat Kohli Anushka Sharma visit Mahakal Mandir: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शनिवार सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे. दोनों भगवान महाकाल की सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद लिया. दर्शन के बाद कोहली ने मीडिया से जय महाकाल कहा तो अनुष्का ने कहा की भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर बहुत अच्छा लगा. दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
चन्दन रुद्राक्ष की माला और धोती सोले में नजर आए कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ शनिवार सुबह-सुबह महाकाल मंदिर की भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान दोनों ने करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर के नंदी हाल में बैठकर भस्म आरती में भगवान का आशीर्वाद लिया. आरती के बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पंचामृत पूजन अभिषेक किया. वहीं, विराट और अनुष्का भक्ति और आध्यात्म के माहौल में रमे हुए नजर आए. विराट ने गले में रुद्राक्ष की माला धरण की हुई थी, साथ ही मस्तक पर चन्दन का बड़ा त्रिपुण लगाकर धोती सोला पहने हुए भगवान महाकाल का ध्यान लगाकर बैठे दिखाई दिए. जबकि अनुष्का शर्मा भी साड़ी में नजर आईं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चल रहा विराट कोहली का बल्ला
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. इस सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतने के बाद भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-2 से वापसी की. वहीं, 34 साल के विराट कोहली इन तीनों मैच में कुछ खास नहीं कर पाएं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह तीनों टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे हैं. कोहली ने नवंबर 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. भारतीय फैंस को तीन साल से भी ज्यादा समय से उनके टेस्ट शतक का इंतजार है.