Suryakumar Yadav Viral Video: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं. नागपुर में टेस्ट डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार इस मैच में महज 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. जिसके बाद उन्हें दूसरे और तीसरे टेस्ट में मौका नहीं मिला. वहीं, अब सूर्यकुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह गली क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अपना 'सुपला शॉट' (स्कूप शॉट) भी लगाया.
'भाई लोग की डिमांड सुपला शॉट'
दरअसल, यह वीडियो मुंबई का है, जहां सूर्यकुमार घूमने निकले थे और फैंस के साथ गली क्रिकेट भी खेला. इस दौरान उन्होंने फैंस के कहने पर सुपला शॉट लगाया. इस शॉट के जरिए उन्होंने गली क्रिकेट में भी शानदार चौका ठोक डाला. सूर्या ने गेंद के आते ही बल्ला नीचे किया और जमीन में पूरा टिकाकर लेग साइड से चौका निकाल दिया. उनका ये शानदार शॉट देखकर गली क्रिकेट के दर्शकों में शोर मच गया. इस वीडियो को शुरुआत में क्रिकेटर ने खुद एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. साथ ही कैप्शन में लिखा, 'भाई लोग की डिमांड सुपला शॉट.' वहीं, मुंबई इंडियंस वन फैमिली नाम के एक ट्विटर पेज ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'सूर्या भाऊ मुंबई में गली क्रिकेट खेलते हुए नजर आए.'

आईपीएल में अपना जलवा दिखाएंगे सूर्या
सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई की टीम का हिस्सा हैं. मुंबई के लिए ही शानदार बल्लेबाजी करने के बाद उन्होंने भारत की टी20 टीम में जगह बनाई और अब वह दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं. टी20 में कमाल की बल्लेबाजी करने के बाद ही उन्होंने भारत की वनडे और टेस्ट टीम में जगह बनाई है. हालांकि, वह टी20 जैसा कमाल वनडे और टेस्ट में नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 48 टी20 मैच में 1675 रन बनाए हैं. जबकि 20 वनडे मैच में सिर्फ 953 रन बनाए हैं. वहीं, एकमात्र टेस्ट मैच में उनके बल्ले से 8 रन निकले थे. वहीं, आईपीएल में सूर्यकुमार 108 पारियों में 2644 रन बना चुके हैं.