Shane Warne Death Anniversary: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने आज ही के दिन एक साल पहले दुनिया को अलविदा कहा था. वॉर्न 4 मार्च 2022 को थाईलैंड के कोह समुई में अपने होटल रूम में मृत पाए गए थे. आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर उनके परिवार समेत क्रिकेट जगत ने याद किया. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एडम गिलक्रिस्ट, माइकल वान समेत क्रिकेट के तमाम दिग्गजों ने उन्हें याद करते हुए ट्वीटर पर भावुक पोस्ट शेयर किया है.
सचिन ने किया वॉर्न की दोस्ती को याद
बता दें कि सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त थे. ऐसे में सचिन ने उन्हें याद करते हुए बड़ी बात कही है. सचिन अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा, ‘हमने मैदान पर कुछ यादगार मुकाबले खेले हैं और इसके बाद भी उतने ही यादगार पल साझा किए हैं. मैं आपको न केवल एक महान क्रिकेटर के रूप में बल्कि एक अच्छे दोस्त के रूप में भी याद करता हूं. मुझे यकीन है कि आप अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और करिश्मा, वार्नी के साथ स्वर्ग को पहले से कहीं अधिक आकर्षक जगह बना रहे हैं!.’ वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने भी वॉर्न की तस्वीर शेयर करते हुए दिल छू जाने वाली बात लिखी है. उन्होंने वॉर्न के साथ रोड मार्श की भी तस्वीर साझा की है. रोड मार्श की भी मौत 4 मार्च 2022 को हुई थी.
शेन वॉर्न का शानदार क्रिकेट करियर
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न की गिनती क्रिकेट इतिहास के दिग्गज स्पिनरों में होती है. मुथैया मुरलीधरन के बाद शेन वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट दर्ज हैं. जबकि 194 वनडे मैचों में 293 विकेट लिए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैचों में 25.41 की लाजवाब गेंदबाजी औसत से विकेट चटकाए थे. IPL के पहले ही सीजन में वॉर्न ने अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाया था.