Sania Mirza Farewell Party: छह बार की ग्रैंड स्लेम विजेता भारत की महान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने रविवार (5 मार्च) को हैदराबाद के लाल बहादुर टेनिस स्टेडियम में अपना आखिरी मैच खेलकर अपने शानदार सफर का अंत किया. वहीं, इसके बाद भारतीय टेनिस स्टार ने कल रात एक फेयरवेल पार्टी भी रखी, जिसमें महेश बाबू, एआर रहमान, नम्रता शिरोडकर, नेहा धूपिया, हुमा कुरैशी, फराह खान, युवराज सिंह (Yuvraj Singh), इरफान पठान, साइना नेहवाल और कई मशहूर हस्तियां मौजूद थीं. इस दौरान सानिया, युवराज, इरफान, साइना ने फराह खान के साथ 'ऊ अंटवा' गाने पर जमकर डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फराह ने खिलाड़ियों को सिखाया डांस मूव्स
दरअसल, साइना नेहवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सानिया मिर्जा की फेयरवेल पार्टी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फराह खान को सानिया मिर्जा, युवराज सिंह, इरफान पठान और साइना के साथ स्टेज पर देखा जा सकता है. इस वीडियो में सानिया की बेस्ट फ्रेंड फराह उन्हें फिल्म 'पुष्पा' का वायरल सॉन्ग 'ऊ अंटवा' के डांस मूव्स सिखाती नजर आ रही हैं. सभी ने फराह के डांस मुव्य देखते हुए डांस किया. सानिया इस इवेंट में ब्लैक गाउन में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, इस वीडियो को फराह खान ने फिर से शेयर किया और हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, 'जब आप खिलाड़ियों को डांस करना सिखाते हैं.' जबकि नेहा धूपिया ने भी 'ऊ अंटवा' पर डांस करते हुए उनका वीडियो शेयर किया और लिखा, 'बहुत अच्छा किया.'

फराह ने शेयर की खास तस्वीर
फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह और सानिया मिर्जा हाथ पकड़े बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं. फराह मैटेलिक टॉप के साथ ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं, जबकि सानिया ब्लैक टी-शर्ट और लाइट ग्रे ट्रैक पैंट में दिख रही हैं. फराह ने लिखा, 'चैंपियन रिटायरमेंट के बाद यही करते हैं..अपने बेस्ट फ्रेंड #saniaevent @mirzasaniar lov uuu के साथ बिस्तर पर आराम करें.'
मेंटोर की भूमिका में दिखेंगी सानिया
आपको बता दें कि सानिया ने छह वर्ष की उम्र में रैकेट थामा था. 2003 में पेशेवर खिलाड़ी बनीं और उन्होंने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते. महिला टेनिस में भारत की सबसे सफल खिलाड़ी बनीं. सानिया ने छह ग्रैंड स्लैम खिताब में तीन महिला युगल व इतने ही मिश्रित युगल का खिताब जीता. वहीं, टेनिस से संन्यास लेने के बाद सानिया अब महिला आइपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम की मेंटोर की भूमिका में नजर आयेंगी. सानिया हैदराबाद में टेनिस अकादमी भी चलाती हैं.
सानिया ने जीते 6 ग्रैंड स्लैम खिताब
मिक्स्ड डबल्स : ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009)
मिक्स्ड डबल्स : फ्रेंच ओपन (2012)
मिक्स्ड डबल्स : यूएस ओपन (2014)
महिला डबल्स : विम्बलडन (2015)
महिला डबल्स : यूएस ओपन (2015)
महिला डबल्स : ऑस्ट्रेलियन ओपन (2016)