Pakistan Super League 2023 Points Table: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 को रोमांच अपने चरम सीमा पर है. पाकिस्तान सुपर लीग में अबतक एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले हुए हैं. वहीं इस लीग में शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर क्लंदर्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है. वहीं रविवार को खेले गए पीएसएल के 21वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वेट ग्लैडिएटर्स को 2 विकेट से हराकर अपना टिकट भी प्लेऑफ के लिए पक्का कर लिया है. पीएसल के प्लेऑफ के लिए लाहौर क्लंदर्स औऱ इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम तो फाइनल हो गई है. पर बाकी टीमों की स्थिति अभी क्या है आइए जानते हैं.
LHQ और IU ने किया क्वालीफाई
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में अबतक हुए मुकाबले के अनुसार प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो इसमें लाहौर क्लंदर्स की टीम 12 अंकों के साथ टॉप पर कायम है. शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में लाहौर ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. लाहौर क्लंदर्स ने लीग में फिलहाल 7 मुकाबले खेले हैं. इसमें से 6 मुकाबले लाहौर ने अपने नाम किया वहीं टीम को सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड है. शादाब खान की कप्तानी में खेलने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड ने भी लीग में शानदार प्रदर्शन किया है. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अबतक 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें टीम ने 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं टीम को 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.
बाकि टीमों की क्या है स्थिति
पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ में दो और टीमों को क्वालीफाई करना है. ऐसे में प्वाइंट्स टेबल की जंग काफी दिलच्सप हो गई है. प्वाइंट्स टेबल में मुल्तान सुल्तांस की टीम 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी का प्रदर्शन इस सीजन औसत रहा है और वह 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है. वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स और कराची किंग्स की स्थिति सबसे खराब है. कराची 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है वहीं क्वेट ग्लैडिएटर्स 2 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं. आपको बता दें कि क्वेटा औऱ कराची की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.