PSL 2023, Quetta Gladiators vs Karachi Kings Playing 11: पाकिस्तान सुपर लीग में आज 22वां मुकाबला खेला जाएगा. आज के मैच में कराची किंग्स का सामना क्वेटा ग्लैडिएटर्स से होगा. दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच रावलपिंडी के पिंडी क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. कराची और क्वेटा की टीम में कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं. हालांकि इस साल पीएसएल में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि दोनों टीमों के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है औऱ उन्हें अपने आने वाले सभी मुकाबले जीतने होंगे. ऐसे में आज हम आपको इस धमाकेदार मैच से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और मैच प्रिडिक्शन की जानकारी देंगे.
पिच रिपोर्ट
पीएसएल में कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच होने वाला यह मुकाबला पिंडी स्पोर्टस क्लब में खेला जाएगा. इस पिच पर हमेशा से बल्लेबाजों को खूब फायदा होता है. यह बल्लेबाजी के लिए पाकिस्तान की सबसे अच्छी पिच मानी जाती है. ऐसे में इस मुकाबले में 200+ का स्कोर बनते और चेज होते नजर आ सकता है. हालांकि बैटिंग डॉमिनेटिंग पिच को देखते हुए यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा फैसला माना जाएगा.
मैच प्रिडिक्शन
पीएसएल में अबतक कराची किंग्स ने 8 मैच खेले हैं. इसमें से 2 मुकाबले में टीम को जीत मिली है. जबकि 6 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी ओर क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने 7 मुकाबले खेले हैं. पर उसमें टीम को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम सिर्फ एक मुकाबला जीतने में कामयाब हो सकी है. ऐसे में प्रिडिक्शन में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.
क्वेटा ग्लैडिएटर्स और कराची किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
क्वेटा ग्लैडिएटर्स: यासिर खान, मार्टिन गप्टिल, विल स्मीड, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान औऱ विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, ओडियन स्मिथ, उम्मेद आसिफ, नसीम शाह, नवीन-उल-हक.
कराची किंग्स: मैथ्यू वेड, एडम रॉसिंगटन (विकेटकीपर), शारजील खान, तैय्यब ताहिर, शोएब मलिक, इरफान खान, इमाद वसीम (कप्तान), आमेर यामीन, मोहम्मद आमिर, एंड्रयू टाय, तबरेज़ शम्सी.