PSL 2023, IU vs QG: पाकिस्तान सुपर लीग का आज 21वां मुकाबला खेला जाएगा. आज के मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना क्वेटा ग्लैडिएटर्स के से होगा. पीएसएल में होने वाला यह मुकाबला रावलपिंडी के पिंडी क्लब ग्राउंड पर खेला जाएगा. शादाब खान की कप्तानी में पीएसल खेलने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं सरफराज खान की कप्तानी में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का प्रदर्शन अभी तक औसत रहा है. हालांकि दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक सितारे मौजूद हैं. ऐसे में आज होने वाले इस मुकाबले से पहले हम आपको संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट औऱ मैच प्रिडिक्शन की पूरी जानकारी देंगे.
पिच रिपोर्ट
इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच होने वाला यह मुकाबला पिंडी स्पोर्टस क्लब में खेला जाएगा. इस पिच पर हमेशा से बल्लेबाजों को खूब फायदा होता है. यह बल्लेबाजी के लिए पाकिस्तान की सबसे अच्छी पिच मानी जाती है. ऐसे में इस मुकाबले में 200+ का स्कोर बनते और चेज होते नजर आ सकता है. हालांकि बैटिंग डॉमिनेटिंग पिच को देखते हुए यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा फैसला माना जाएगा.
मैच प्रिडिक्शन
पीएसएल में अबतक इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 6 मैच खेले हैं. इसमें से 4 मुकाबले में टीम को जीत मिली है. जबकि दो मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी ओर क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने 6 मुकाबले खेले हैं. पर उसमें टीम को पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम सिर्फ एक मुकाबला जीतने में कामयाब हो सकी है. ऐसे में प्रिडिक्शन में इस्लामाबाद यूनाइटेड का पलड़ा क्वेटा ग्लैडिएटर्स पर भारी दिख रहा है.
आज के मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
इस्लामाबाद यूनाइटेड
कॉलिन मुनरो, एलेक्स हेल्स, रस्सी वैन डेर डूसन, शादाब खान (कप्तान), आजम खान (विकेटकीपर), आसिफ अली, फहीम अशरफ, टॉम कुरैन, हसन अली, मुबासिर खान, रुम्मन रईस
क्वेटा ग्लैडिएटर्स
यासिर खान, मार्टिन गुप्टिल, विल स्मीड, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, ओडियन स्मिथ, उम्मेद आसिफ, नसीम शाह, नवीन-उल-हक