India vs Australia, PM Narendra Modia and Anthony Albanese: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज (Border Gavaskar Trophy) खेली जा रही है. इस सीरीज में अबतक तीन मुकाबले खेल जा चुके हैं. जिसमें शुरुआती दो मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किया था. तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था. ऐसे में अब दोनों टीमों के बीच चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले बड़ी अप़डेट सामने आ रही है. दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे और आखिरी मुकाबले को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस पहुंचेंगे.
अपने नाम पर बने स्टेडियम में पहली बार मैच देखेंगे मोदी
भारत और ऑस्ट्रेलिय के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले में पीएम नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस के साथ मैच देखने पहुंचेंगे. यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी अपने नाम के बने स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में कोई मैच देखने पहुंचेंगे. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की आने के सूचना के बाद अहमदाबाद में तैयारियां जोरों पर है.
भारत के लिए महत्वपूर्ण है चौथा मुकाबला
भारतीय टीम के लिए टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला काफी महत्वपूर्ण हो गया है. दरअसल, टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो चौथा टेस्ट जीतना काफी महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम के गेंदबाजोंन ने अबतक इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम के सभी गेंदबाजों ने कंगारू टीम को खूब परेशान किया है. हालांकि टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय टीम की बल्लेबाजी बनी हुई है. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा, अक्षर पटेल के अलावा किसी भी बल्लेबाज क बल्ला नहीं चल सका है. ऐसे में अगर भारतीय टीम को आखिरी और निर्णायक मुकाबला जीतना है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो टीम के बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.