IPL 2023 MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. जिसका पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. वहीं, सीएसके ने आईपीएल 2023 को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी चेपॉक स्टेडियम में ट्रेनिंग कैप में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान भी सभी की नजरें CSK कप्तान धोनी पर रहीं, जिन्होंने नेट्स में लंबे-लंबे छक्के लगाये. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रैक्टिस के दौरान लगाये गंगनचुंबी छक्के
41 साल के एमएस धोनी ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ चेपॉक में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. सीएसके ने शनिवार को धोनी के प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वह कुछ शानदार ड्राइव लगाते दिख रहे हैं. वहीं, अब धोनी का दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह गंगनचुंबी छक्के लगा रहे हैं. धोनी ने अभ्यास के दौरान अपने आक्रामक शॉट से कुछ गेंदों को स्टेडियम के बाहर ही पहुंचा दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
धोनी का यह आखिरी IPL!
एमएस धोनी ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वहीं, अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह उनका आखिरी IPL सीजन हो सकता है. धोनी ने पहले भी दिए अपने बयान में यह साफ किया है कि वह आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के फैंस के सामने खेलना चाहेंगे. हालांकि इसको लेकर अभी तक धोनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
धोनी ने 4 बार CSK को जिताया खिताब
धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. आईपीएल के पहले सीजन 2008 से ही धोनी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. हालांकि, पिछले सीजन से पहले कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन रवींद्र जडेजा के बीच में कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें फिर से बाकी सीजन के लिए कप्तान बनाया गया था. चेन्नई की टीम 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैंपियन बनने में कामयाब रही है.