Jasprit Bumrah Surgery: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं. बुमराह अपनी पीठ की इंजरी से परेशान चल रहे हैं. इस कारण ही उन्हें एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर रहना पड़ा था. हालांकि आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले अब बुमराह ने इस चोट से निजात पाने के लिए पीठ की सर्जरी कराने का फैसला किया है. बुमराह सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड भी चले गए हैं. बुमराह न्यूजीलैंड में डॉ. रोवन शाउटन की देखरेख में सर्जरी करवाएंगे.
सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड गए जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड पहुंच गए हैं. अपनी इस सर्जरी के बाद बुमराह को वापस मैदान पर लौटन में करीब 3-5 महीने तक का वक्त लग सकता है. बुमराह खुद को 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले खुद को फिट करना चाहते हैं. विश्व कप को देखते हुए हीं बुमराह ने सर्जरी कराने का फैसला किया है.
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार बुमराह ने डॉक्टरों की सलाह के बाद ही सर्जरी के लिए हामी भरी है. बीसीसीआई ने उनके हां करने के बाद तुरंत सारे इंतजाम कर उन्हें न्यूजीलैंड भेजा. अगले 1 से 2 दिनों में उनकी सर्जरी होगी. वहीं उन्हें अपने पैरों पर फिर से खड़े होने में 4 हफ्ते तक का वक्त लगेगा.
जोफ्रा और बॉन्ड भी करा चुके हैं इलाज
जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड में जिस डॉक्टर के पास सर्जरी के लिए गए हैं. वह काफी पेशेवर हैं. इस डॉक्टर के पास ही इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रो आर्चर ने इलाज करवाया था. वहीं इसी डॉक्टर ने न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज और वर्तमान में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड का भी इंजरी से ठीक होने में मदद की थी. आपको बता दें चोट के कारण ही बुमराह इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से और आगामी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो चुके हैं.