Irani Cup Final 2023, Yashasvi Jaiswal Records: ईरानी कप 2023 का फाइनल ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के उभरते युवा सितारे यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से धमाल मचा दिया है. उन्होंने पहले रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से पहले इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए शानदार 213 रन बनाएं. वहीं उन्होंने अपना यह कमाल का फॉर्म दूसरे इनिंग में भी जारी रखा और दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ दिया. खबर लिखे जाने तक जायसवाल 121 रन बनाकर खेल रहे हैं. अपनी इस दोनों पारियों में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले जायसवाल पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह कमाल सचिन और गावस्कर जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं कर सके हैं.
सचिन और गावस्कर भी नहीं कर सके हैं ऐसा
यशस्वी जायसवाल ने जो कारनाम ईरानी कप के फाइनल में किया है ऐसा आजतक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सके हैं. आपकों बता दें कि ईरानी कप के फाइनल मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने शानदार दोहरा शतक जडा वहीं दूसरी इनिंग में उन्होंने शतक लगाया. उनसे पहले शिखर धवन दोनों पारियों में शतक लगा चुके हैं. हालांकि वह दोहरा शतक नहीं जड़ पाए थे.
यशस्वी को टीम इंडिया में मिलेगी जगह?
यशस्वी जायसवाल का बल्ला फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार चल रहा है. उनकी कमाल की बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग फैंस लगातार कर रहे हैं. 21 साल के जायसवाल ने अबतक 14 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 70.85 के शानदार औसत से 1488 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से ताबड़तोड़ 7 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं.
वहीं आपको बता दें कि ईरानी कप के फाइनल मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के कमाल की बल्लेबाजी के बदौलत रेस्ट ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश पर खबर लिखे जाने तक 391 रनों की लीड कायम कर चुकी है.