Irani Cup 2023: ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में खेले गए ईरानी कप 2022-23 के फाइनल में रेस्ट ऑफ इंडिया ने रविवार को मध्य प्रदेश को 238 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से यशस्वी जयसवाल ने दोनों पारियों में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. जीत के लिए 437 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पिछले घरेलू सत्र की रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम दूसरी पारी में 58.4 ओवर में 198 रन पर आउट हो गयी.
यशस्वी जायसवाल ने बनाए 357 रन
रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सभी विकेट खोकर 484 रन बनाए. यशस्वी जयसवाल ने 259 गेंदों में 30 चौके और तीन छक्कों की मदद से 213 रन की शानदार पारी खेली. यशस्वी के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन के 154 रन और यश ढुल के 55 रन का का योगदान दिया. वहीं, मध्य प्रदेश के लिए आवेश खान ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाये. जबकि अनुभव अग्रवाल और कुमार कार्तिकेय को 2-2 विकेट मिले और अंकित कुशवाहा ने 1 विकेट अपने नाम किया.
रेस्ट ऑफ इंडिया को पहली ही पारी में मिली थी 190 रनों की बढ़त
जवाब में मध्य प्रदेश की टीम अपनी पहली पारी में 294 रन ही ऑलआउट हो गई. इस तरह पहली पारी में ही रेस्ट ऑफ इंडिया को 190 रनों की बढ़त मिली. एमपी की ओर से यश दुबे ने 109 और सारांश जैन ने 66 रन की पारी खेली. वहीं, रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से पुलकित नारंग ने 4 विकेट झटके जबकि नवदीप सैनी ने 3 विकेट अपने नाम किए. मुकेश कुमार ने दो विकेट हासिल किए.
यशस्वी बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
यशस्वी जायसवाल को उनकी 213 और 144 रन की पारियों की बदौलत 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. पहली पारी में 213 रन बनाने वाले जायसवाल ने दूसरी पारी में 144 रन का योगदान दिया जिससे रेस्ट ऑफ इंडिया ने जीत दर्ज की. बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने जो कारनाम ईरानी कप के फाइनल में किया है ऐसा आजतक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सके हैं. आपकों बता दें कि ईरानी कप के फाइनल मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने शानदार दोहरा शतक जडा वहीं दूसरी इनिंग में उन्होंने शतक लगाया. उनसे पहले शिखर धवन दोनों पारियों में शतक लगा चुके हैं. हालांकि वह दोहरा शतक नहीं जड़ पाए थे.