IPL Points Table 2023: गुजरात को हराकर मुंबई इंडियंस पहुंची प्लेऑफ के करीब, जानिए प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

MI vs GT: IPL 2023 के 57वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को मात देकर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार मजबूत कर ली है. इस जीत के बाद मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नबर पर पहुंच गई है. हालांकि, गुजरात टाइटंस टॉप पर बनी हुई है.

By Sanjeet Kumar | May 13, 2023 7:31 AM

IPL 2023 Points Table: मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हराया. मुंबई ने पहले खेलते हुए गुजरात को मैच जीतने के लिए 219 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 191 रन बना सकी. यह मुंबई की इस सीजन सातवीं जीत रही. वहीं, मुंबई इंडियंस की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है. रोहित शर्मा एंड टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि, इस हार के बावजूद गुजरात टाइटंस टॉप पर बनी हुई है. तो चलिए जानते हैं आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल में क्या है बाकी टीमों का हाल.

मुंबई की जीत के बाद कितना बदला प्वाइंट्स टेबल?

मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद भी गत चैंपियन गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात के 12 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है और टीम के सबसे ज्यादा 16 अंक हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मौजूद है और टीम के 12 मैचों में 15 प्वाइंट्स हैं. वहीं, अब मुंबई इंडिंयस के 12 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स 11 मैचों में 11 अंकों के साथ 5वें नंबर पर काबिज है.

Ipl points table 2023: गुजरात को हराकर मुंबई इंडियंस पहुंची प्लेऑफ के करीब, जानिए प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल 2
प्वाइंट्स टेबल में बाकी टीमों का हाल

आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स क्रमशः छठे, सातवें और आठवें नंबर पर काबिज है. तीनों टीमों के पास 10-10 अंक हैं. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद 10 मैचों में 8 अंकों के साथ नौवें नंबर पर है. वहीं, डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 8 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर मौजूद है. फिलहाल गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें टॉप-4 में काबिज है और प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब है.

Also Read: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा आईपीएल का पहला शतक, आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरी की सेंचुरी

Next Article

Exit mobile version