WPL 2023, Will Jacks Injured: आईपीएल 2023 की तैयारी भारत में जोरों शोरो से चल रही है. वीमेंस प्रीमियर लीग के समापन के ठीक बाद 31 मार्च से क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल की शुरुआत होने वाली है. हालांकि इस बड़े लीग के पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, ऑक्शन में 3.2 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम पर खरीदे गए इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज विल जैक्स चोटिल हो गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के दौरान जेक्स को चोट लगी है. जिस कारण उन्हें श्रृंख्ला बीच में ही छोड़कर घर रवाना होना पड़ा है.
आरसीबी को लगा बड़ा झटका, विल जैक्स चोटिल
इंग्लैंड की टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है. यहां टीम वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में ही विल जैक्स को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. उन्हें बाईं जांघ पर चोट लगी थी. विल की चोट गंभीर बताई जा रही है. इसिलिए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा सीरीज से बाहर कर दिया गया है. अब वह जल्द इंग्लैंड पहुंचकर अपनी रिकवरी पर काम करेंगे.
विल जैक्स ने इंग्लैंड के लिए सितंबर 2022 में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू के 6 महीने के अंदर उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में अपनी जगह बना ली. वह पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट भी खेल रहे थे. आपको बता दें कि आरसीबी ने उन्हें ऑक्शन में 3.2 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर अपने स्कॉवड में शामिल किया है. ऐसे में अगर विल जल्द फिट नहीं होते हैं तो आरसीबी की टेंशन बढ़ जाएगी.
2023 IPL के लिए आरसीबी की स्कॉवड
विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव