झारखंड रांची के रहने वाले तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा (Shushant Mishra) की आईपीएल 2022 (IPL 2022) में इंट्री मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है.
इस खिलाड़ी की जगह सुशांत को मिली टीम में इंट्री
बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा को सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों में चोटिल सौरभ दुबे की जगह टीम में शामिल किया है.
सुशांत मिश्रा को आईपीएल में खेलने का कोई अनुभव नहीं है. मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने इंट्रेस्ट नहीं दिखाया था. लेकिन अब सुशांत मिश्रा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है.
चार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सुशांत ने लिये 13 विकेट
रांची के रहने वाले 21 वर्षीय सुशांत मिश्रा ने चार प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 13 विकेट झटके हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी सुशांत मिश्रा ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और सुर्खियां बटोरी थी.
चोट के कारण दुबे बाहर
आईपीएल ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज दुबे की पीठ में चोट लगी है और वह बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. दुबे ने इस सत्र में हैदराबाद के लिए एक भी मैच नहीं खेला है.
हैदराबाद 9 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नौ में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. टीम गुरुवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.
सुशांत मिश्रा के हैदराबाद में चुने जाने से फैन्स में खुशी की लहर
सुशांत मिश्रा के आईपीएल में चुने जाने से फैन्स में खुशी की लहर है. अपने चहेते क्रिकेटर को आईपीएल 2022 में खेलते हुए हर कोई देखना चाहता है. फैन्स का मानना है कि सुशांत को आईपीएल 2022 में डेब्यू का मौका जरूर मिलेगा.