IPL 2022: केकेआर ने मुंबई को 52 रन से हराया, प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग, प्लेऑफ की उम्मीदें भी बरकरार

केकेआर ने धमाकेदार जीत के साथ प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगा ली है. केकेआर की टीम 12 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक लेकर 7वें स्थान पर पहुंच गयी है. जबकि मुंबई इंडियंस की 11 मैचों में यह 9वीं हार थी. चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से 9वें स्थान पर पहुंच गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2022 11:28 PM

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 52 रन से हराया और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जीवंत रखा है. मुंबई की 9वीं हार थी. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाया, फिर मुंबई को 17.3 ओवर में 113 रन पर ढेर कर दिया.

केकेआर ने प्वाइंट टेबल में लगायी लंबी छलांग

केकेआर ने धमाकेदार जीत के साथ प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगा ली है. केकेआर की टीम 12 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक लेकर 7वें स्थान पर पहुंच गयी है. जबकि मुंबई इंडियंस की 11 मैचों में यह 9वीं हार थी. चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से 9वें स्थान पर पहुंच गयी है.

केकेआर ने मुंबई को सभी विभाग में हराया

केकेआर ने मुंबई इंडियंस को सभी विभागों में हराया. पहले शानदार बल्लेबाजी की, फिर गेंदबाजी और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया. गेंदबाजी में केकेआर की ओर से पैट कमिंस ने तीन, रसेल ने दो और साउदी व वरुण ने एक-एक विकेट चटकाये. मुंबई इंडियंस की ओर से ईशान किशन ने 51 रनों की पारी खेली. केकेआर ने तीन-तीन रन आउट किया.

बुमराह ने चटकाये 5 विकेट

जसप्रीत बुमराह के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट पर 165 रन पर रोक दिया. नाइट राइडर्स ने पावर प्ले में मौजूदा सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक विकेट पर 64 रन बनाए लेकिन इसके बाद बुमराह (10 रन पर पांच विकेट) और कुमार कार्तिकेय सिंह (32 रन पर दो विकेट) ने मुंबई को वापसी दिलाई. नाइट राइडर्स की टीम अंतिम तीन ओवर में सिर्फ नौ रन ही जोड़ सकी जिसमें बुमराह के दो ओवर में सिर्फ एक रन बना.

Next Article

Exit mobile version