38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2022 का खिताबी जंग आज: मैदान में भिड़ेंगे राजस्थान और गुजरात, मैच के पहले जान लें ये खास

IPL 2022 Final : दो महीने पहले जब आइपीएल का मौजूदा सत्र शुरू हुआ था तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि फाइनल के टॉस के लिए सैमसन और हार्दिक मैदान पर उतरेंगे. अपने कैरियर में कई उतार चढ़ाव देख चुके हार्दिक व मुख्य कोच आशीष नेहरा के लिए दो महीने का यह सफर सपने सरीखा रहा.

  • -मैच रात आठ बजे होगा शुरू

  • -राजस्थान की टीम 14 वर्ष बाद खिताब जीतने के लिए उतरेगी

  • -गुजरात टाइटंस घरेलू मैदान पर इतिहास रचना चाहेगा

आइपीएल-2022 का फाइनल रविवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जायेगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है. लीग स्टेज के दौरान यहीं दोनों टीमें प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही थीं. अब फाइनल में भी टूर्नामेंट की सबसे मजबूत दो टीमें गुजरात और राजस्थान आमने-सामने होंगी. इस मैच के लिए दोनों टीमें प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं कर सकती है और विनिंग-11 के साथ ही मैदान पर उतर सकती है.

दो महीने पहले जब आइपीएल का मौजूदा सत्र शुरू हुआ था तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि फाइनल के टॉस के लिए सैमसन और हार्दिक मैदान पर उतरेंगे. अपने कैरियर में कई उतार चढ़ाव देख चुके हार्दिक व मुख्य कोच आशीष नेहरा के लिए दो महीने का यह सफर सपने सरीखा रहा. नीलामी के बाद इस टीम को परखे बिना ही दौड़ से बाहर मान लेने वाले क्रिकेट पंडितों से लेकर आलोचकों तक सभी को अपने प्रदर्शन से इन्होंने जवाब दिया है.

राजस्थान : बटलर और चहल के इर्द-गिर्द टीम का प्रदर्शन

बटलर ने शतक लगाया और गुजरात के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. यशस्वी जायसवाल भी अच्छा रन बना रहे हैं. हालांकि संजू बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं. शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. रियान पराग के पास मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी होगी. गेंदबाजी में राजस्थान की टीम मजबूत नजर आ रही है. ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा पर राजस्थान को शुरुआत में सफलता दिलाने की जिम्मेदारी होगी. वहीं, ओबेड मैकॉय डेथ ओवर्स में टीम की नैया पार लगाने की कोशिश करेंगे. मिडिल ओवर्स में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल पर रन रोकन की जिम्मेदारी होगी.

गुजरात : जिसे मौका मिला उसने दिखाया है जौहर

गुजरात टीम ने कोई नामी बल्लेबाज नहीं खरीदा था, लेकिन जितने भी बल्लेबाज थे वह सभी फॉर्म में हैं. ओपनिंग में ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल, मध्यक्रम में हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम के लोअर ऑर्डर को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन राशिद ने भी बल्ले से दो मैचों में कमाल दिखाया है.टीम के पास मोहम्मद शमी, यश दयाल जैसे स्विंग गेंदबाज हैं. वहीं, अल्जारी जोसेफ के पास ऊंचाई के साथ-साथ गति है, जो राजस्थान के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है. स्पिन में राशिद खान और आरसाई किशोर की जोड़ कमाल का प्रदर्शन कर रही है.

Also Read: IPL 2022: खिताब जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बरसात, जानें हारने वाली टीम को मिलेगा कितना पैसा
टीमें

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, रिद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन और यश दयाल.

राजस्थान रॉयल्स: संजू (कप्तान), बटलर, यशस्वी, अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैकॉय, अनुनय, कुलदीप, नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, नीशाम, नाथन कूल्टर-नाइल, रेसी वान डेर डुसेन, डेरिल मिशेल और कॉर्बिन बॉश.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें