पहली बार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) लीग चरण में टीमों को दो आभासी समूहों में बांटा जा रहा है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने शुक्रवार को घोषणा की कि आईपीएल 2022 का शुभारंभ 26 मार्च से होगा और फाइनल 29 मई को खेला जायेगा. लीग चरण के 70 मैचों की मेजबानी मुंबई और पुणे में चार स्थानों पर की जायेगी. पिछले सीजन में आईपीएल के लीग चरण में प्रत्येक टीम दो बार एक ही विपक्ष से खेलना होता था. यह इस बार बदल जायेगी.
सभी टीमों को 14-14 लीग मैच खेलने हैं
आईपीएल 2022 में टीमों की संख्या दो नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के आने से 10 हो गयी है. लेकिन प्रति टीम मैचों की संख्या 14 बनी हुई है. 10 टीमें कुल 14 लीग मैच (7 घरेलू मैच और 7 दूर मैच) खेलेंगी. जिसमें कुल 70 लीग मैच होंगे. इसके बाद 4 प्लेऑफ मैच होंगे. प्रत्येक टीम अपने ग्रुप के टीमों और दूसरे ग्रुप के अपने बराबरी वाली टीम से दो लीग मैच और बाकी चार टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी.
मुंबई और चेन्नई के बीच होगा 2 लीग मुकाबला
ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, केकेआर, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं. ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स होंगे.

ग्रुप का बंटवारा ऐसे हुआ है
ग्रुप ए की नंबर वन टीम मुंबई है, जिसने पांच खिताब जीता है. इसी के अनुरूप ग्रुप बी में पहली टीम सीएसके है जिसके चार खिताब हैं. टीम नंबर तीन केकेआर को ग्रुप ए में उसके समांतर ग्रुप बी में सनराइजर्स हैदराबाद को रखा गया है. टीम नंबर पांच राजस्थान ग्रुप ए में है और इसके अनुरूप आरसीबी को रखा गया है. ग्रुप ए में टीम 7 डीसी है, जिसके समानांतर पंजाब किंग्स को रखा गया है. उसके बाद लखनऊ की टीम को ग्रुप ए में और गुजरात को ग्रुप बी में रखा गया है.
ऐसे खेलना होगा लीग मुकाबला
प्रत्येक टीम अपने समूह में टीमों के साथ दो-दो मुकाबले खेलेगी और दूसरे समूह में एक ही पंक्ति में शामिल एक टीम के साथ दो लीग मुकाबले खेलेगी. दूसरे ग्रुप के बाकी चार टीमों के साथ उस टीम को एक-एक लीग मैच खेलने होंगे.
उदाहरण के लिए : ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस नंबर वन टीम है. वहीं ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स नंबर वन टीम है. अब मुंबई इंडियंस को लीग मुकाबले में कुल 14 मैच खेलने है. मुंबई अपने ग्रुप के सभी चार टीमों के साथ दो-दो मुकाबले खेलेगा. इसके साथ ही अपने बराबर की टीम चेन्नई के साथ भी वह दो मुकाबले खेलेगा. इसके बाद मुंबई को ग्रुप बी के बाकी बचे चार टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेलना होगा. इस प्रकार मुंबई कुल 14 लीग मुकाबले खेलेगा.