Pat Cummins out from IND vs AUS, 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy) खेली जा रही है. इस सीरीज में अबतक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें शुरुआती दो मुकाबले टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन के दमपर अपने नाम किया था. वहीं तीसरे टेस्ट में कंगारू टीम ने वापसी कर भारत को मात दी थी. वहीं अब अहमदाबाद में होने वाले आखिरी और निर्णायक चौथे टेस्ट से पहले बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस चौथे टेस्ट में भी एक्शन में नजर नहीं आएंगे. वहीं उनके जगह पर स्टीव स्मिथ ही टीम की कमान संभालेंगे. पैट कमिंस की मां की तबियत खराब है इस कारण वह सीरीज के बीच में ही घर वापस लौट गए हैं.
पैट कमिंस हुए आखिरी टेस्ट से बाहर
ऑस्ट्रेलिया टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस भारत दौरे पर खेली जा रही है टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में टीम का हिस्सा थे. हालांकि इस बीच उनकी मां की तबियत ऑस्ट्रेलिया में खराब हुई जिसके बाद पैट ने सीरीज को बीच में छोड़ने का फैसला किया था. हालांकि सभी को यह उम्मीद थी कि कमिंस की मां की तबियत में सुधार होगा और वह टीम को जल्द ही ज्वाइन करेंगे. पर ऐसा नहीं हुआ और वह अब अहमदाबाद में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं.
स्टीव स्मिथ को मिली टीम की कमान
पैट कमिंस की अनुपस्थिति में टीम के स्टार अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मिली है. स्मिथ ने तीसरे टेस्ट के दौरान भी कंगारू टीम की कप्तान की थी. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था औऱ भारत को 9 विकेटों से मात दी थी. अब स्टीव स्मिथ के इस शानदार कप्तानी के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस को पूरी उम्मीद है कि वह यह करिश्मा आखिरी टेस्ट में भी दोहराएंगे और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से ड्रा करवाएंगे.