ICC U-19 विश्व कप 2022 का शेड्यूल जारी, टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, जानें कहां देखें लाइव टेलीकास्ट

आईसीसी ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. आईसीसी की ओर से जारी शेड्यूल के हिसाब से भारत को अपना पहला मैच 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी 2022 को खेला जायेगा. इस बार आयोजक वेस्टइंडीज है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2022 4:59 PM

आईसीसी ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. अंडर -19 विश्व कप का 14वां संस्करण वेस्ट इंडीज के चार जगहों पर आयोजित किया जायेगा. इसमें कुल 48 मैच खेले जायेंगे. ग्रुप स्टेज 14 से 22 जनवरी तक खेला जायेगा, उसके बाद प्लेट स्टेज 25 तारीख से शुरू होगा. फाइनल 5 फरवरी को होगा. भारत को नवोदित युगांडा, दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के साथ ग्रुप बी में रखा गया है.

भारत 2000, 2008, 2012 और 2018 में चार खिताब अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली सबसे सफल टीम है. भारत 2016 में और न्यूजीलैंड में 2020 में आयोजित टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भी उपविजेता रहा है. आईसीसी की ओर से जारी शेड्यूल के हिसाब से भारत को अपना पहला मैच 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है.

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप्स

ग्रुप ए – बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा, यूएई.

ग्रुप बी – भारत, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, युगांडा.

ग्रुप सी – अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पीएनजी, जिम्बाब्वे.

ग्रुप डी – ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज.

भारत अंडर-19 विश्व कप टीम

यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके रशीद (वीसी), निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्या यादव, राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हैंगरगेकर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान.

स्टैंड बॉय खिलाड़ी : ऋषि रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, अमृत राज उपाध्याय.

भारत का पूरा अंडर-19 विश्व कप कार्यक्रम:

15 जनवरी 2022 : भारत U19 बनाम दक्षिण अफ्रीका U19 – प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना – समय : शाम 7.30 बजे से (भारतीय समयानुसार).

19 जनवरी 2022 : भारत U19 बनाम आयरलैंड U19 – ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद – समय : शाम 7.30 बजे से (भारतीय समयानुसार).

22 जनवरी 2022 : भारत U19 बनाम युगांडा U19 – ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद – समय : शाम 7.30 बजे से (भारतीय समयानुसार).

बाकी ग्रुप का शेड्यूल

14 जनवरी : वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, गुयाना नेशनल स्टेडियम, गुयाना (शाम 7.30 बजे)

14 जनवरी: श्रीलंका बनाम स्कॉटलैंड, एवरेस्ट क्रिकेट क्लब, गुयाना (शाम 7.30 बजे)

15 जनवरी: कनाडा बनाम यूएई, कोनारी क्रिकेट सेंटर, सेंट किट्स एंड नेविस (शाम 7.30 बजे)

15 जनवरी: आयरलैंड बनाम युगांडा, एवरेस्ट क्रिकेट क्लब, गुयाना (शाम 7.30 बजे)

15 जनवरी: पाकिस्तान बनाम पीएनजी, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

16 जनवरी: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, वार्नर पार्क क्रिकेट स्टेडियम, सेंट किट्स एंड नेविस (शाम 7.30 बजे)

16 जनवरी: अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, डिएगो मार्टिन स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

17 जनवरी: वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड, वार्नर पार्क क्रिकेट स्टेडियम, सेंट किट्स एंड नेविस (शाम 7.30 बजे)

17 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, कोनारी क्रिकेट सेंटर, सेंट किट्स एंड नेविस (शाम 7.30 बजे)

18 जनवरी: इंग्लैंड बनाम कनाडा, वार्नर पार्क क्रिकेट स्टेडियम, सेंट किट्स एंड नेविस (शाम 7.30 बजे)

18 जनवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम युगांडा, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

18 जनवरी: अफगानिस्तान बनाम पीएनजी, डिएगो मार्टिन स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

19 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, कोनारी क्रिकेट सेंटर, सेंट किट्स एंड नेविस (शाम 7.30 बजे)

20 जनवरी: इंग्लैंड बनाम यूएई, वार्नर पार्क क्रिकेट स्टेडियम, सेंट किट्स एंड नेविस (शाम 7.30 बजे)

20 जनवरी: बांग्लादेश बनाम कनाडा कोनारी क्रिकेट सेंटर, सेंट किट्स एंड नेविस (शाम 7.30 बजे)

20 जनवरी: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

20 जनवरी: जिम्बाब्वे बनाम पीएनजी, डिएगो मार्टिन स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

21 जनवरी: वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, कोनारी क्रिकेट सेंटर, सेंट किट्स एंड नेविस (शाम 7.30 बजे)

21 जनवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम आयरलैंड, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

22 जनवरी: बांग्लादेश बनाम यूएई, वार्नर पार्क क्रिकेट स्टेडियम, सेंट किट्स एंड नेविस (शाम 7.30 बजे)

22 जनवरी: पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

प्लेट और सुपर लीग

25 जनवरी : प्री-क्वार्टर फाइनल 1 – A3 बनाम B4, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

25 जनवरी : प्री-क्वार्टर फाइनल 2 – बी3 बनाम ए4, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद एंड टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

26 जनवरी: प्री-क्वार्टर फाइनल 3 – C3 बनाम D4, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

26 जनवरी: प्री-क्वार्टर फाइनल 4 – D3 बनाम C4, डिएगो मार्टिन स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

26 जनवरी: सुपर लीग क्वार्टर फाइनल 1 – ए1 बनाम बी2, सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, एंटीगुआ और बारबुडा (शाम 7.30 बजे)

27 जनवरी: सुपर लीग क्वार्टर फ़ाइनल 2 – D1 बनाम C2, कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, एंटीगुआ और बारबुडा (शाम 7.30 बजे)

28 जनवरी: सुपर लीग क्वार्टर फाइनल 3 – C1 बनाम D2, सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, एंटीगुआ और बारबुडा (शाम 7.30 बजे)

28 जनवरी: प्लेट सेमीफ़ाइनल 1 – क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

28 जनवरी: PPOSF1 – डिएगो मार्टिन स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

29 जनवरी: प्लेट सेमी-फ़ाइनल 2 – क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

29 जनवरी: PPOSF2 – ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

29 जनवरी: सुपर लीग क्वार्टर फाइनल 2 – कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, एंटीगुआ और बारबुडा (शाम 7.30 बजे)

30 जनवरी: SLQF2 की हार बनाम SLQF3 की हार – कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, एंटीगुआ और बारबुडा (शाम 7.30 बजे)

30 जनवरी: 15वीं/16वीं प्लेऑफ़, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

30 जनवरी: 13वां/14वां स्थान-प्लेऑफ़, डिएगो मार्टिन स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

31 जनवरी: SLQF1 की हार बनाम SLQF4 की हार – कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, एंटीगुआ और बारबुडा (शाम 7.30 बजे)

31 जनवरी: 11/12 वां स्थान-प्लेऑफ़ – डिएगो मार्टिन स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

31 जनवरी: फाइनल, प्लेट – क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7.30 बजे)

1 फरवरी: सेमी-फ़ाइनल – सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, एंटीगुआ और बारबुडा (शाम 7.30 बजे)

2 फरवरी: सेमी-फ़ाइनल – कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, एंटीगुआ और बारबुडा (शाम 7.30 बजे)

5 फरवरी: फाइनल – सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, एंटीगुआ और बारबुडा (शाम 7.30 बजे)

Next Article

Exit mobile version