36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

SL vs ENG, T20 World Cup: इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में बनायी जगह

टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 मुकाबले में शनिवार इंग्लैंड ने श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया है. 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में शनिवार को इंग्लैंड ने श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 141 का स्कोर पोस्ट किया. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली है.

जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में दूसरे नंबर पर था. लेकिन इंग्लैंड ने आज का मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इंग्लैंड नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका के 67 रनों की पारी के दम पर 141 रन बनाये. टीम को एक अच्छी शुरुआत जरूर मिली, लेकिन बल्लेबाज रन गति को तेज करने में नाकाम रहे. इसी वजह से आठ विकेट पर 141 रन की बने.

Also Read: T20 World Cup: श्रीलंका और इंग्लैंड के मैच पर टिकी है ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें
श्रीलंका की खराब बल्लेबाजी

श्रीलंका को पहला झटका 39 के स्कोर पर कुसल मेंडिस के रूप में लगी. मेंडिस 18 रन बनाकर आउट हुए. दूसरा झटका 72 के स्कोर पर धनंजय डिसिल्वा के रूप में लगा. डिसिल्वा केवल नौ रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद भानुका राजपक्षे ने 22 गेंद पर 22 रनों की पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा. छह बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाये. निश्चित अंतराल पर विकेट गिरते रहे.

मार्क वुड ने चटकाये तीन विकेट

इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. वुड ने तीन ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाये. आदिल राशिद ने सबसे किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर में केवल 16 रन लुटाये और एक विकेट भी अपने नाम किया. बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और सैम कुरेन को भी एक-एक सफलता मिली. इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत दिख रही थी. एक बेहतर शुरुआत का फायदा मिला और इंग्लैंड यह मुकाबला जीत गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें