मुंबई इंडियंस की कप्तान करमनप्रीत कौर ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग के पहले ही मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ टीम को 207/5 के शानदार स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई ने शनिवार को पहले मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की और गुजरात को 143 रनों से हराया. 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की पूरी टीम 64 के स्कोर पर सिमट गयी. इतना ही नहीं कप्तान बेथ मूनी पहले ही ओवर में रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चली गयीं.
डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ पहला मुकाबला
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में शनिवार को खचाखच भरे डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक शानदार उद्घाटन समारोह हुआ. इसके बाद मैच में हरमनप्रीत कौर ने केवल 30 गेंदों (14×4) में 65 रनों की शानदार पारी खेली और इतिहास की पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया. दाएं हाथ की कौर ने अमेलिया केर के साथ चौथे विकेट के लिए तेजी से 89 रन जोड़े, जिसमें न्यूजीलैंड की बल्लेबाज ने सिर्फ 24 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 45 रन बनाये.
मुंबई ने बनाये 207 रन
मुंबई इंडियंस ने अपनी पारी की आखिरी 30 गेंदों में 62 रन बनाकर टूर्नामेंट की पहली पारी में 200 से अधिक का रिकॉर्ड बनाया. टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने के बाद, गुजरात जाइंट्स ने मैदान पर कई गलतियां की. इनमें लेग साइड पर ढेर सारी गेंदें फेंकना भी शामिल था. खराब फिल्डिंग का नजारा भी देखने को मिला. 11वें ओवर में स्नेह राणा पर लगातार चौके लगाने वाली कौर ने 12वें ओवर में जार्जिया वेयरहैम पर दो और चौके जड़े और अगले ओवर में एनाबेल सदरलैंड को भी इसी तरह धोया.
मोनिका पटेल की ओवर में बने 21 रन
हालांकि, 15 वें ओवर में हरमनप्रीत कौर ने युवा बाएं हाथ की तेज गेंदबाज मोनिका पटेल को लगातार चार चौके लगाकर ओवर से 21 रन बटोरे, जो पारी का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. यास्तिका भाटिया (1) के रूप में शुरुआती विकेट गंवाने के बावजूद, मुंबई इंडियंस बल्ले से आक्रामक रही. वेस्टइंडीज के हेले मैथ्यूज ने नटालिया साइवर-ब्रंट (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की.