Hardik Pandya Natasa Stankovic: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक पिछले महीने अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे. वहीं, अब हार्दिक ने पत्नी नताशा को उनके जन्मदिन के मौके पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. बता दें कि नताशा का जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया में हुआ था. हार्दिक ने हाल में ही पत्नी नताशा के साथ दूसरी बार क्रिश्चियन और हिंदू रिती-रिवाज से एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे.
हार्दिक ने पत्नी नताशा के जन्मदिन पर शेयर किया खास वीडियो
दरअसल, हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर पत्नी नताशा के जन्मदिन के मौके पर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माय बेबी... हर गुजरते दिन के साथ तुम्हें और भी ज्यादा प्यार करता हूं.' हार्दिक ने एक अन्य इंस्टा पोस्ट में कुछ खास तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे टू द बैकबोन ऑफ माय फैमली.' वहीं, हार्दिक नताशा के लिए एक सरप्राइज भी प्लान कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में दोनों ने 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के मौके पर उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी. उनके शादी के हर फंक्शन की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में करेंगे कप्तानी
हार्दिक पांड्या फिलहाल क्रिकेट से दूर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रहे हैं. इसके बाद हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे. वहीं, वह सीरीज पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. हार्दिक पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने नेतृत्व में भारत को 2-1 से जीत दिलायी थी.