टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 25 मिलियन पहुंच गयी है. इस मामले में वह सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गये हैं. पिछले वर्षों में हार्दिक भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक के रूप में उभरे हैं. इसका एक प्रमाण सोशल मीडिया उनके फॉलोअर्स की संख्या है. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है. दुनिया भर में उनके प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है.
राफेल नडाल और रोजर फेडरर से भी आगे निकले हार्दिक
दिलचस्प बात यह है कि हार्दिक पांड्या के फॉलोअर्स की संख्या राफेल नडाल, रोजर फेडरर, मैक्स वेरस्टैपेन और एर्लिंग हैलैंड जैसे वैश्विक सितारों की तुलना में भी अधिक है. इस उपलब्धि पर हार्दिक पांड्या ने अपने प्रशंसकों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे सभी प्रशंसकों को प्यार के लिए धन्यवाद. मेरा हर एक प्रशंसक मेरे लिए खास है और उन्होंने मुझे सालों से जो प्यार और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं.
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ऐसे क्रिकेटरों में शामिल हैं जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. यही कारण है कि प्रशंसकों के साथ उनका भावनात्मक जुड़ाव मजबूत हुआ है. 29 वर्ष का यह क्रिकेटर टीम इंडिया का एक अहम सदस्य है. इंटरनेशन मंच के साथ-साथ हार्दिक ने दुनिया के सबसे बड़े लीग आईपीएल में भी अपना लोहा मनवाया है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही गुजरात टाइटंस ने अपने उद्धाटन सीजन में ही आईपीएल की ट्रॉफी जीती है.
स्टाइल में भी देते हैं बड़े बड़ों को मात
हार्दिक पांड्या एक स्टाइलिस क्रिकेटर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके पोस्ट से यह साफ झलकता है. उनको कपड़े, जूते, घड़ियां और गाड़ियों का काफी शौक है. वह इंस्टा पर नये-नये लुक में अपने फोटो शेयर करते रहते हैं. हार्दिक एक पारिवारिक व्यक्ति भी हैं और अपने बच्चे और पत्नी के साथ भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार शेयर करते हैं. कई वीडियो में उन्हें अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते भी देखा जा सकता है.