जसप्रीत बुमराह की चोट क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अब भी चिंता का सबब बना हुआ है. भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज बुमराह ने पिछले साल सितंबर के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है. बुमराह अब तक अपनी पीठ की चोट से उबर नहीं पाये हैं और इस महीने के अंत में शुरू होने वाले आईपीएल 2023 से भी बाहर हो गये हैं. अक्टूबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी बुमराह की वापसी को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह अब भी चोट से उबर रहे हैं
एनसीए के प्रशिक्षक और बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ लगातार जसप्रीत बुमराह की प्रगति पर नजर रखे हुए हैं लेकिन सभी संकेत लंबे समय तक उनकी वापसी की ओर इशारा करते हैं. बुमराह की फिटनेस को लेकर हो रहे तमाम हो-हल्ले के बीच भारत के महान ऑलराउंडर मदन लाल ने प्रशंसकों को चौंकाया है. भारत के 1983 के विश्व कप विजेता के अनुसार, बुमराह लंबे समय के लिए बाहर हैं और उनकी अनुपस्थिति में, लाल को लगता है कि उमेश यादव इंग्लैंड में भारत के लिए सही सीमर हो सकते हैं, बशर्ते टीम अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम टेस्ट जीत सके और WTC के फाइनल में प्रवेश करे.
मदन लाल ने की उमेश यादव की तारीफ
मदन लाल ने स्पोर्ट्स तक पर कहा कि वे उमेश (डब्ल्यूटीसी फाइनल में) ले जायेंगे. वहां आपको कम से कम 3 तेज गेंदबाजों की जरूरत है, केवल एक स्पिनर खेल सकता है और बाकी तेज गेंदबाज होंगे. बुमराह को अब भूल जाओ. जब बुमराह लौटेंगे, तब हम देखेंगे. आपके पास जो कुछ भी है उसका उपयोग करें. क्या गारंटी है? कोई आश्चर्य नहीं कि वह कब लौटेंगे. हो सकता है साल या उससे अधिक लगे. वह इतने लंबे समय से नहीं खेले हैं. इसका मतलब है कि उनकी चोट बहुत ज्यादा गंभीर है.
एशिया कप से भी बाहर हो गये थे बुमराह
बुमराह को पिछले साल जुलाई में भारत के इंग्लैंड दौरे के बाद पहली बार पीठ में तकलीफ हुई थी, जिसके कारण उन्हें हाई-प्रोफाइल एशिया कप से बाहर होना पड़ा था. पुनर्वसन से गुजरने के बाद, बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 आई श्रृंखला के लिए वापस लाया गया, जहां उनकी चोट और बढ़ गयी. इसके बाद वह टी20 विश्व कप से बाहर हो गये. एक महीने के अंतराल के बाद बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम में नामित किया गया, लेकिन वह आखिरी समय में बाहर हो गये.
मदन लाल ने बुमराह की चोट को बताया गंभीर
भारत के पूर्व ऑलराउंडर मदन लाल ने कहा कि एक चोट को ठीक होने में अधिक से अधिक 3 महीने लगते हैं और वह पिछले साल सितंबर से नहीं खेले हैं. हार्दिक पांड्या ने भी अपनी पीठ की सर्जरी के बाद 4 महीने में वापसी की थी और बुमराह 6 महीने से नहीं खेले हैं. तो आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं यह वही बुमराह होगा जिसे हमने अब तक देखा है. इसमें उसे समय लगेगा. यदि आप उसी बुमराह को देखना चाहते हैं, तो आपको उसे समय देना होगा.