Eoin Morgan Praises MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की तैयारियां जमकर हो रही है. आईपीएल की शुरुआत इस बार 31 मार्च से होने वाली है. इस सीजम में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइंट्स के बीच खेला जाएगा. वहीं आईपीएल के आगामी सीजन से पहले इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन और कोलकात नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने बड़ा बयान देते हुए आईपीएल इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी के बारे में बताया. मोर्गन के अनुसार भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स को अपनी कप्तानी में चार बार खिताब जीताने वाले महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी हैं.
धोनी है आईपीएल इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी
इयोन मोर्गन ने धोनी के तारीफ करते हुए उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी बताया. मोर्गन ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि 'उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार रहा है. यह शायद ही किसी टीम में देखने को मिले. मुंबई इंडियंस ने अभीतक भले ही सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब को अपने नाम किया है पर चेन्नई सुपर किंग्स किसी भी मामले में कम नहीं है. धोनी की कप्तानी में टीम ने चार बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है'.
इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 5 बार आईपीएल की उपविजेता भी रही है. मोर्गेन ने इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखकर धोनी को बिना कीसी संदेह के IPL का सर्वकालिक महान खिलाड़ी करार दिया है.
धोनी इस बार खेलेंगे आखिरी आईपीएल!
एमएस धोनी ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वहीं, अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह उनका आखिरी IPL सीजन हो सकता है. धोनी ने पहले भी दिए अपने बयान में यह साफ किया है कि वह आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के फैंस के सामने खेलना चाहेंगे. हालांकि इसको लेकर अभी तक धोनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.