England Cricketer to breaks ECB Central Contract: फ्रेंचाइजी क्रिकेट में मिलने वाली मोटी रकम के लिए प्लेयर्स अब कुछ भी करने को तैयार हैं और इसका ताजा उदाहरण इंग्लैंड क्रिकेट टीम में देखने को मिला है. इंग्लैंड की टीम इन दिनों अपने कई स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने से चिंतित है. वहीं आगामी एशेज सीरीज से पहले टीम को एक और बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, इंग्लैंड के दो बड़े खिलाड़ी जेसन रॉय (Jason Roy) इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के सेंट्रल कांट्रैक्ट को छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वे अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स टीम के साथ करार करेंगे.
वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका
दरअसल, डेली मेल ने एक रिपोर्ट में यह चौंकाने वाली जानकारी दी है. डेली मेल के मुताबिक, इंग्लैंड की वर्ल्डकप विजेता टीम में बतौर ओपनर खेले जेसन रॉय को लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स ने दो साल के लिए 30.68 करोड़ रुपये में साइन किया है. जेसन रॉय इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का केंद्रीय अनुबंध छोड़ने को तैयार हैं. रॉय अभी ईसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के साथ जुड़े हुए हैं. वह एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए टी20 फ्रेंचाइजी के साथ कॉन्ट्रैक्ट करेंगे. रॉय इस वक्त इंग्लैंड के लिए सफेद गेंद के प्रारूप में खेल रहे हैं और इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में जगह भी दी जा सकती है. इससे पहले अगर जेसन इंग्लैंड की टीम को छोड़ देते हैं तो ये इस टीम के लिए बड़ा झटका होगा.
ECB के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटने वाले पहले क्रिकेटर!
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाले 32 साल के जेसन रॉय इस वक्त अक्टूबर तक ईसीबी के कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं. लेकिन आगामी टी20 लीग के लिए रॉय अपना कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ कर सकते हैं. अगर वह ऐसा करते हैं तो वह इंग्लैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. गौरतलब है कि ईयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम का अहम हिस्सा रहने वाले जेसन रॉय ने 2019 वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी की थी. उनकी सलामी बल्लेबाजी ने इंग्लैंड को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था. लेकिन वह पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे. जेसन रॉय ने इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 116 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.