Deandra Dottin Ruled out from WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आज आगाज होने वाला है. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात जाएंट्स से होगा. वहीं इस मुकाबले से पहले गुजरात जाएंट्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम की स्टार कैरेबियाई आलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. उनका बाहर होने के कारण उनकी चोट है. वहीं गुजरात ने उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज किम गार्थ को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है.
डिएंड्रा डॉटिन हुईं टूर्नामेंट से बाहर
डिएंड्रा डॉटिन का महिला प्रीमियर लीग से बाहर होने आधिकारिक पुष्टि फिलहाल अभी नहीं की गई है. हालांकि गुजरात जाएंट्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया की धरती से एक और शेरनी हमाने टीम को ज्वाइन कर रही है. किम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अपना डेब्यू भारत के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान किया था. ऑस्ट्रेलिया के पहले किम आयरलैंड के लिए 10 साल तक खेल चुकी हैं. वह आयरलैंड के लिए 51 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं. हालांकि अब 12 साल बाद उन्होंने 26 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया.
कब और कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला
महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं. ऐसे में सभी 22 मैचों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा. इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नैट स्कीवर, क्लो ट्रायॉन, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव, सायका इशाक
गुजरात जाएंट्स संभावित प्लेइंग XI
बेथ मूनी (कप्तान), सबबिनेनी मेघना, ड्रांडिया डॉटिन, सोफिया डंकले, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल