IPL के तर्ज पर बिहार में BCL (बिहार क्रिकेट लीग) का आयोजन किया गया है जिसमें पांच टीमें आपस में मैच खेल रही है. इस टुर्नामेंट की गूंज देशभर में है. बिहार में इस टूर्नामेंट को नये व उभरते खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म माना जा रहा है. वहीं इस टूर्नामेंट में सभी टीमों के साथ अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को मेंटर के रुप में जोड़ा गया है जिससे युवा खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा. इसी क्रम में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रहे डैनी मॉरिशन (danny morrison) भी पटना पहुंचे हैं. यहां आकर वो काफी आनंदित दिखे. उन्होंने मीडिया के सामने कुछ हिंदी बोलकर भी बताया कि वो कैसे इसका इस्तेमाल करते हैं.
पटना टीम के साथ मेंटर के रुप में जुड़े पूर्व क्रिकेटर व कमेंट्रेटर डैनी मॉरिशन जब बिहार क्रिकेट लीग में भाग लेने पटना पहुंचे तो वो इस टूर्नामेंट को लेकर बेहद उत्साहित दिखे. ओपनिंग मैच की समाप्ति के बाद मौरिशन मीडिया से रुबरु हुए और टूर्नामेंट को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने बताया कि यह लीग नये व उभरते क्रिकेटरों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
उन्होंने बताया कि भारत में कई ऐसे क्रिकेटर हैं जो ऐसे ही टूर्नामेंट में खुद को साबित कर नेशनल टीम में आए और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम बहुत मजबूत रही है. ये टीम हमेसा युवा क्रिकेटरों के बदौलत एक नयी कहानी लिखती है और अभी वर्तमान में जो टीम है उसमें युवाओं की पूरी कतार ही है.
मॉरिशन ने कहा कि इस टूर्नामेंट से कई ऐसे चेहरे मिलेंगे जो आगे चलकर भारत के लिए बेहद कारगर साबित होंगे. इस दौरान उन्होंने अपना भारत से जुड़ाव भी बताया और कहा कि मैने तो थोड़ी बहुत हिन्दी भी सीख ली है. कुछ शब्द मेरे काम के हैं. यहां टैक्सी ड्राइवर बेहद तेज रफ्तार में जब चलने लगते हैं तो मैं कुछ हिंदी शब्द बोल देता हूं. जैसे- जल्दी नहीं, आराम से, बहुत अच्छा...
Posted By: Thakur Shaktilochan