BCCI Launch WPL App: महिला प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत आज (4 मार्च) से होने जा रही है. इस लीग के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात जाइंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी. एक तरफ मुंबई की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ गुजरात की कप्तानी बेथ मूनी संभालती हुई नजर आएंगी. वहीं इसके शुरूआत के ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल फैंस को सौगात देते हुए ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के फैंस क मैच से और उनकी पसंदीदा टीम से जुड़ी हर जानकारी मिल सकेगी. फैंस गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
खबर में अपडेट जारी है...
पहले मुकाबले में कैसी होगी पिच
महिला प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होग. डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच कठोर होने के कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल देता है. वहीं, यहां पर बल्लेबाजी करने में भी आसानी होती है. इस मैदान पर आपको 160 का स्कोर देखने को मिल सकता है. हालांकि रात के वक्त यहां ओस गिर सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही होगा.
कब और कहां देखें लाइव?
महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं. ऐसे में सभी 22 मैचों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा. इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नैट स्कीवर, क्लो ट्रायॉन, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव, सायका इशाक
गुजरात जाइंट्स संभावित प्लेइंग XI
बेथ मूनी (कप्तान), सबबिनेनी मेघना, ड्रांडिया डॉटिन, सोफिया डंकले, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल