14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब इस क्रिकेटर को लगता है पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा है भारी

मुंबई : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम का पलड़ा चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर भारी होगा जब दोनों टीमें कल चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने होंगी. फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘भारत के पास बेहतरीन अनुभवी खिलाड़ी हैं जबकि […]

मुंबई : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम का पलड़ा चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर भारी होगा जब दोनों टीमें कल चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने होंगी. फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘भारत के पास बेहतरीन अनुभवी खिलाड़ी हैं जबकि पाकिस्तान प्रतिभाशाली है लेकिन उनके बारे में कोई कयास नहीं लगाया जा सकता.” उन्होंने कहा ,‘‘ पाकिस्तानी टीम युवा है और लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है.

भारतीय टीम में स्थिरता है और खिलाड़ी लंबे समय से साथ खेल रहे हैं.” उन्होंने कहा ,‘‘ भारत खिताब के प्रबल दावेदारों में से है. भारत के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी शीर्ष चार में रहेंगे.” फाइनल में पहुंचने वाली टीमें कौन सी होंगी, यह पूछने पर उन्होंने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का नाम लिया.

भारतीय खिलाडियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ मैने हाल ही में इन्हें आईपीएल में देखा है. जसप्रीत बुमरा और हार्दिक पांड्या उम्दा खिलाडी हैं. उनके अलावा शिखर धवन, विराट कोहली, एम एस धौनी, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी टीम में है जिनके पास अनुभव है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें