14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy : रूट के शतक की मदद से इंग्लैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया, ENG 308/2 (47.2 Ovs)

लंदन : जो रुट की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी (नाबाद 133 रन) की मदद से मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी के पहले मैच में गुरुवार को बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल के 128 रन की मदद से छह विकेट पर 305 रन […]

लंदन : जो रुट की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी (नाबाद 133 रन) की मदद से मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी के पहले मैच में गुरुवार को बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल के 128 रन की मदद से छह विकेट पर 305 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड ने 16 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसके लिए रूट ने दसवां वनडे शतक लगाते हुए 129 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 133 रन बनाये.

चैंपियंस ट्राॅफी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने 300 रन से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की. वहीं, कप्तान इयोन मोर्गन ने 61 गेंद में 75 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे. इससे पहले एलेक्स हेल्स शतक से पांच रन से चूक गये. हेल्स ने 86 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के जड़े.

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 2015 विश्व कप में बांग्लादेश से मिली अप्रत्याशित हार का बदला भी चुकता कर दिया. इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही थी और तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज जेसन राय को मशरेफ मुर्तजा ने मुस्ताफिजूर रहमान के हाथों लपकवाया. उस समय स्कोर बोर्ड पर छह ही रन टंगे थे, लेकिन इसके बाद हेल्स और रूट ने 159 रन की साझेदारी की. हेल्स 28वें ओवर में शब्बीर रहमान की गेंद पर आउट हुए, तब स्कोर 165 रन था.

इससे पहले सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल के शानदार शतक की मदद से बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी क्रिकेट के पहले मैच में छह विकेट पर 305 रन बनाये. इकबाल ने 142 गेंद में 128 रन बनाये और तीसरे विकेट के लिए मुशफिकर रहीम के साथ 166 रन की साझेदारी की. रहीम ने 72 गेंद में 79 रन बनाये. तामिम का यह नौवां वनडे शतक है. बांग्लादेश ने भारत से अभ्यास मैच में मिली शर्मनाक हार को भुलाते हुए उम्दा बल्लेबाजी की. इकबाल और सौम्य सरकार (28) ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़ कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी. इमरुल कायेस (19) ने ज्यादा रन नहीं बनाये, लेकिन इकबाल और रहीम ने ओवल की सपाट विकेट पर अच्छा प्रदर्शन किया.

इकबाल ने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के जड़े, जबकि रहीम ने आठ चौके लगाये. इकबाल ने 21वीं गेंद पर पहला चौका जड़ा, लेकिन इसके बाद खुल कर खेले. उन्होंने 71 गेंद में 50 रन पूरे किये और उसके बाद मोईन अली को लांग आॅफ पर छक्का लगाया. उन्होंने अली की ही गेंद पर एक रन लेकर 124 गेंद में अपना शतक पूरा किया. एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश 330 रन के आसपास पहुंचेगा, लेकिन इंग्लैंड के लियाम प्लंकेट ने 45वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर इकबाल और रहीम को आउट किया.

दोहरे झटके लगने से बांग्लादेश की रन गति पर अंकुश लग गया. शब्बीर रहमान ने हालांकि 15 गेंद में 24 रन बना कर टीम को 300 रन के पार पहुंचाया. मध्यम तेज गेंदबाज प्लंकेट ने 10 ओवर में 59 रन देकर चार विकेट लिये. प्लंकेट ने 50वां ओवर फेंका, जिसमें सिर्फ पांच रन बन सके.

टीमें

इंग्लैंड : जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयान मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, जेक बॉल, लियम प्लंकेट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल केयस, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, शब्बीर रहमान, महमदुल्लाह, मोसद्दीक हुसैन सिकत, मशरफे मुर्तजा(कप्तान), मुस्तिफिजुर रहमान,रूबेल हुसैन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें