चंडीगढ : ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान जार्ज बेली सातवें इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की अगुवाई करेंगे. किंग्स इलेवन पंजाब ने दायें हाथ के इस बल्लेबाज को इस साल नीलामी में 3 . 25 करोड रुपये में खरीदा था.
बेली ने अपनी नियुक्ति पर कहा, ‘‘मैं इस सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब की अगुवाई करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उम्मीद है कि मैं फ्रेंचाइजी और उसके प्रशंसकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरुंगा. मैं टीम के कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं. ’’ टीम के कोच संजय बांगड ने कहा, ‘‘बेली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान के रुप में अपनी क्षमता साबित कर दी है. फ्रेंचाइजी में वह पसंदीदा नाम थे और हमें उम्मीद है कि उनका अनुभव इस सत्र में टीम को सफलता दिलाएगी.’’