अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी 20 क्रिकेट में पांच बल्लेबाजों के नाम छक्कों का अर्धशतक
ट्वेंटी-20 क्रिकेट में सबसे बड़े हीरो वे बल्लेबाज होते हैं, जिनके पास नियमित तौर पर छक्के जमाने का दम होता है. ये सिक्सर किंग कुछ ही गेंदों में मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. अंतरराष्ट्रीय टी-20 में अब तक पांच बल्लेबाजों ने 50 या इससे अधिक छक्के जमाये हैं. संयोग का बात है कि यह पांचों बल्लेबाज 16 मार्च से शुरू हो रहे वर्ल्ड टी-20 में अपनी-अपनी टीमों का हिस्सा हैं.
इस सूची में सबसे आगे न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम हैं. मैकुलम ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में अब तक 80 छक्के जमाये हैं. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (66 छक्के), ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन (64 छक्के), भारत के युवराज सिंह (59 छक्के) और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (59 छक्के) अन्य चार बल्लेबाज हैं, जिन्होंने क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में छक्कों का अर्धशतक जमाया है.
जहां तक टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के जमाने का सवाल है, तो इस सूची में गेल सबसे आगे हैं. वह टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ 18 मैचों में 43 छक्के जमा चुके हैं. 27-27 छक्के जमा कर शेन वाटसन और युवराज सिंह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. हालांकि शेन वाटसन ने इसके लिए 16 मैच लिये हैं, जबकि युवराज ने 21 मैच खेले हैं. युवराज अंतरराष्ट्रीय टी-20 में एक ओवर में छह छक्के जमानेवाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह कारनामा 2007 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में किया था.
अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 400 या अधिक रन बनानेवाले बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच अभी शीर्ष पर और युवराज दूसरे स्थान पर हैं.
धुरंधरों पर अंकुश लगाते हैं ये कंजूस गेंदबाज
ट्वेंटी-20 क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे हैं, जो इस प्रारूप में भी रन देने के मामले में बेहद कंजूस हैं. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कम से कम 50 विकेट लेनेवाले गेंदबाजों में सबसे किफायती श्रीलंका के अजंता मेंडिस रहे हैं. 62 विकेट लेने वाले मेंडिस ने प्रति ओवर 6.16 रन दिये. 81 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के सईद अजमल ने प्रति ओवर 6.26 रन दिये हैं. 51 विकेट लेनेवाले ग्रीम स्वान की इकोनॉमी 6.36 है.