कोलकाता: कोलकाता के ईडन गार्डन में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 6 का खिताबी मुकाबला चल रहा है और इसी बीच क्रिकेट की सट्टेबाजी में संलिप्तता के आरोप में पुलिस ने आज रात यहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल और खुफिया विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों का नाम पवन अग्रवाल, आदित्य दमानी और राज शर्मा है.
सूत्रों ने बताया कि अग्रवाल के पास से एक लैपटॉप और चार मोबाइल फोन, वहीं दमानी और शर्मा के पास से तीन लैपटॉप, छह मोबाइल फोन और 77,000 रुपए नकद बरामद किए गए हैं.