हैदराबाद : भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में हुआ एकमात्र टेस्ट मैच में एक मौके पर क्रिकेट फैंस को इशांत शर्मा का गुस्सैल रूप भी देखने को मिला. इस दौरान उनके और बांग्लादेशी बल्लेबाज शब्बीर रहमान के बीच इशारेबाजी हुई, जिसके बाद इशांत उन्हें गालियां देते दिखे. इशांत और शब्बीर के बीच ये तनातनी 68.4 ओवर के दौरान देखने को मिली, जब शब्बीर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस बॉल पर शब्बीर ने ऑफ साइड में एक शॉट खेला, जिसके बाद गुस्साये इशांत ने उन्हें उकसाने के लिए स्लेजिंग की.
इशांत के गुस्से को देख शब्बीर ने इशारा करके उनसे गुस्से की वजह पूछी. इसके बाद इशांत ने मुंह पर उंगली रखते हुए शब्बीर को चुप रहने का इशारा किया और बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कहा. इस तनातनी का अगला हिस्सा 71वें ओवर में दिखाई दिया जब उस ओवर की चौथी बॉल पर इशांत ने रहमान को पगबाधा आउट कर दिया. आउट होने के बाद शब्बीर चुपचाप सिर झुका कर जाने लगे, लेकिन इसके बाद इशांत उन पर गुस्सा दिखाने लगे. इशांत ने पवेलियन लौट रहे शब्बीर को जम कर गालियां दीं.